
चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश, चार आरोपी गिरफ्तार
रेनवाल थाना पुलिस ने स्कूल, दुकान, कारखाना और वाहन चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर चार बदमाशों को पकड़ा हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी का सामान बरामद किया हैं।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि 4 अगस्त को रेनवाल के दवलिया सरकारी स्कूल का ताला तोड़कर गेहूं की बोरियां, चावल की बोरियां सहित अन्य सामान चोरी होने पर स्कूल के प्रधानाचार्य हरिमोहन ने थाने में मामला दर्ज करवाया था। पुलिस ने घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को चैक कर संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान की। पुलिस ने पड़ताल के बाद नागौर निवासी पोखरमल उर्फ श्योजीराम (24), राहुल सिंह (19) नरैनी निवासी रमेश जाट (22) और सांभर लेक निवासी राकेश जाट (19) को गिरफ्तार कर लिया।
इस तरह करते है वारदात-
पुलिस ने बताया कि गैंग के सदस्य सुनसान स्थानों पर स्थित स्कूलों, दुकानों, कारखानों और अन्य स्थानों की रैकी करके अपने साथियों के साथ चोरी करते हैं। चोरी किए हुए माल को कार में डालकर ले जाते हैं। इसी तरह बाइक चोरी करने के लिए गैंग के सदस्य कस्बे का चयन कर बससे पहुंच जाते है और भीड़भाड़ वाली जगह मास्टर चाबी से लॉक खोलकर बाइक चुरा लेते हैं। गैंग के सदस्य दिन में प्लैटों में मजदूरी और टायल मार्बल का काम करने जाते है। वह पर टायल वार और अन्य सामान को देखते है उसके बाद चोरी कर लेते हैं।
यह सामान किया बरामद
पुलिस ने उनके कब्जे से वारदात के समय काम में ली गई कार, एक बाइक और देवलिया स्कूल से चुराया हुआ सामान बरामद कर लिया।
Published on:
07 Aug 2021 03:27 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
