scriptट्राइटन मॉल में गिरे युवक म्यूजिक सीखने के लिए निकला था जयपुर | The youth who fell in Triton Mall had left for Jaipur to learn music | Patrika News
जयपुर

ट्राइटन मॉल में गिरे युवक म्यूजिक सीखने के लिए निकला था जयपुर

झोटवाड़ा थाना इलाके का मामला

जयपुरDec 26, 2021 / 05:32 pm

Lalit Tiwari

ट्राइटन मॉल में गिरे युवक म्यूजिक सीखने के लिए निकला था जयपुर

ट्राइटन मॉल में गिरे युवक म्यूजिक सीखने के लिए निकला था जयपुर

जयपुर के ट्राइटन मॉल में दूसरी मंजिल से गिरे युवक की पहचान हो गई है। विष्णु शनिवार को मनोहरपुर से जयपुर म्यूजिक क्लास के लिए निकला था। झोटवाड़ा थाना अधिकारी घनश्याम सिंह राठौड़ ने बताया कि शिनाख्त के बाद पुलिस की सूचना पर परिजन कांवटिया अस्पताल पहुंचे, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया कि युवक का संतुलन बिगड गया जिससे उसकी मौत हो गई। जिस जगह युवक नीचे गिरा, वहां कुर्सी पर एक युवती बैठी थी। युवक तीसरी मंजिल की लाइट पर गिरकर नीचे गिरा। इससे लाइट टूटकर युवती के पैरों में जा गिरी और युवक के फर्श पर गिरा तो तेज धमाका होने से युवती बेहोश हो गई। युवती को कांवटिया अस्पताल में भर्ती करवाया गया था,, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई थी।
मृतक विष्णु ने ग्रेजुएशन करके म्यूजिक क्लास जॉइन की थी। कल मनोहरपुर से विष्णु घर से अकेला ही निकला था। विष्णु के पिता का कुछ 5 साल पहले कैंसर से निधन हो गया था। वहीं घर में विष्णु की बुजुर्ग मां और बहन है।
परिजन गुमशुदगी दर्ज करवाने थाने गये तब हुई मृतक की शिनाख्त
पुलिस को मृतक की जेब से बाइक की चाबी मिली थी। युवक की शिनाख्त के लिए पुलिस ने देर रात तक मॉल की पार्किंग में खड़ी सभी बाइक के निकलने का इंतजार किया। सभी बाइक के निकलने के बाद पुलिस को मृतक की बाइक नहीं मिली तो आसपास के सभी थानों में मृतक की फोटो भेजी गई। वहीं मृतक जब देर रात घर नहीं पहुंचा तो परिजन मनोहरपुरा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाने पहुंचे तो पुलिस ने जयपुर से आई युवक की फोटो को परिजनों को दिखाई तब युवक की शिनाख्त हुई।
बाइक मिली टोल पर खड़ी
मृतक के परिजनों ने बताया कि विष्णु ने जयपुर आते समय बाइक शाहपुरा टोल पर ही खडी कर दी थी।टोल से विष्णु जयपुर कैसे पहुंचा ये जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। पुलिस टोल के सीसीटीवी फुटेज और मृतक के मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल के आधार पर पता लगाने का प्रयास कर रही है कि विष्णु अकेला जयपुर आया था या इस दौरान कोई उसके साथ था।

Hindi News / Jaipur / ट्राइटन मॉल में गिरे युवक म्यूजिक सीखने के लिए निकला था जयपुर

ट्रेंडिंग वीडियो