bell-icon-header
जयपुर

Rajasthan : कलक्ट्रेट में योजना का लाभ लेने के लिए गई थी ये महिला, गवां कर आ गई सोने के जेवर, अब रो रही

गले में पहना दो तोला वजनी सोने का मंगलसूत्र ठग को दे दिया। वह मंगलसूत्र को लेकर कलक्ट्रेट के अंदर पार्क में होता हुआ बाहर निकाल कर फरार हो गया।

जयपुरSep 30, 2024 / 11:49 am

Manish Chaturvedi

जयपुर। रविवार को कलक्ट्रेट में एक महिला के साथ ठगी होने का मामला सामने आया है। रविवार को अवकाश के बारे में महिला को जानकारी नहीं थी। जहां एक अज्ञात व्यक्ति एक महिला को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का झांसा देकर आभूषण ठग लिए और फरार हो गया। इसके बाद महिला ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामला चित्तौड़गढ़ जिले का है।
यह भी पढ़ें

थाने में से पुलिस की जीप को चुरा ले गया युवक, फिर दौड़े पुलिसकर्मी और मच गया हड़कंप

केलझर गांव निवासी भरत कंवर (60) अपने पीहर सावा परिवार में हुई मौत को लेकर सांत्वना देने जा रही थी। यह कलेक्ट्रेट चौराहे से आगे बस में बैठने वाली थी। तभी एक अधेड़ ने आकर झांसे में ले लिया। अज्ञात व्यक्ति ने इसे बताया कि सरकारी योजना के 2500 रुपए सरकार द्वारा दिए जा रहे हैं। वह भी अपनी मां को रुपए दिलाकर लाया है। उसने स्वयं को शंभूपुरा का निवासी बताया। इससे वृद्धा झांसे में आ गई और कलक्ट्रेट कार्यालय तक उसके साथ आ गई।
यह भी पढ़ें

जयपुर में महिला के साथ गंदा काम, पहले पुलिस के पास गई, फिर अस्पताल आई पीड़िता तो मच गया हड़कंप… 

ठग ने वृद्धा को कहा कि अधिकारी से वह आपकी सहायता के रुपए लेने जा रहा है, इसके लिए कुछ सोना रखना पड़ेगा। वह 15 मिनट में वापस लाकर सोना दे देगा। इस पर वृद्धा उसके झांसे में आ गई और गले में पहना दो तोला वजनी सोने का मंगलसूत्र ठग को दे दिया। वह मंगलसूत्र को लेकर कलक्ट्रेट के अंदर पार्क में होता हुआ बाहर निकाल कर फरार हो गया।
यह भी पढ़ें

अब जयपुर पुलिस ढूंढेंगी गधा और भेड़ें, स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम को मिली ये जिम्मेदारी

काफी देर तक आरोपी नहीं आया तो वृद्धा ने इसकी जानकारी कलेक्ट्रेट में आने-जाने वाले लोगों को दी। इस पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने कलेक्टर कार्यालय के आस-पास में लगे सीसीटीवी कैमरे भी देखें। इसमें आरोपी दिखाई दिया जो शातिर निकला। फुटेज में उसका चेहरा तो दिख रहा है पर वह काफी तेजी से दौड़ता हुआ निकल गया।
इस मामले में कोतवाली में ठगी रिपोर्ट भी महिला ने दर्ज करवाई। महिला ने रोते हुए बताया कि उनके पति रघुवीर सिंह बकरी चरा कर अपना परिवार का भरण पोषण करते हैं। महिला के पीहर में मौत होने के चलते उसने अपने परिजन से मंगलसूत्र मांग कर वह सावा जा रही थी। वहीं पुलिस अब आरोपी की तलाश कर रही है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / Rajasthan : कलक्ट्रेट में योजना का लाभ लेने के लिए गई थी ये महिला, गवां कर आ गई सोने के जेवर, अब रो रही

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.