यह भी पढ़ें थाने में से पुलिस की जीप को चुरा ले गया युवक, फिर दौड़े पुलिसकर्मी और मच गया हड़कंप केलझर गांव निवासी भरत कंवर (60) अपने पीहर सावा परिवार में हुई मौत को लेकर सांत्वना देने जा रही थी। यह कलेक्ट्रेट चौराहे से आगे बस में बैठने वाली थी। तभी एक अधेड़ ने आकर झांसे में ले लिया। अज्ञात व्यक्ति ने इसे बताया कि सरकारी योजना के 2500 रुपए सरकार द्वारा दिए जा रहे हैं। वह भी अपनी मां को रुपए दिलाकर लाया है। उसने स्वयं को शंभूपुरा का निवासी बताया। इससे वृद्धा झांसे में आ गई और कलक्ट्रेट कार्यालय तक उसके साथ आ गई।
यह भी पढ़ें ठग ने वृद्धा को कहा कि अधिकारी से वह आपकी सहायता के रुपए लेने जा रहा है, इसके लिए कुछ सोना रखना पड़ेगा। वह 15 मिनट में वापस लाकर सोना दे देगा। इस पर वृद्धा उसके झांसे में आ गई और गले में पहना दो तोला वजनी सोने का मंगलसूत्र ठग को दे दिया। वह मंगलसूत्र को लेकर कलक्ट्रेट के अंदर पार्क में होता हुआ बाहर निकाल कर फरार हो गया।
यह भी पढ़ें काफी देर तक आरोपी नहीं आया तो वृद्धा ने इसकी जानकारी कलेक्ट्रेट में आने-जाने वाले लोगों को दी। इस पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने कलेक्टर कार्यालय के आस-पास में लगे सीसीटीवी कैमरे भी देखें। इसमें आरोपी दिखाई दिया जो शातिर निकला। फुटेज में उसका चेहरा तो दिख रहा है पर वह काफी तेजी से दौड़ता हुआ निकल गया।
इस मामले में कोतवाली में ठगी रिपोर्ट भी महिला ने दर्ज करवाई। महिला ने रोते हुए बताया कि उनके पति रघुवीर सिंह बकरी चरा कर अपना परिवार का भरण पोषण करते हैं। महिला के पीहर में मौत होने के चलते उसने अपने परिजन से मंगलसूत्र मांग कर वह सावा जा रही थी। वहीं पुलिस अब आरोपी की तलाश कर रही है।