Share Market का किंग बनने के चक्कर में बहू ने कर दिया तगड़ा कांड, सदमे में ससुर की मौत, सास को आया अटैक, पति बीमार हो गया, बहू गायब पुलिस ने बताया कि सारण का तला गांव मं रहने वाला 26 साल का सुमेर सिंह गुजरात के सूरत में एक फर्म में काम करता था। मंगलवार को काम के दौरान अचानक छत से उसका पैर फिसला और वह नीचे आ गिरा। सिर के बल नीचे गिरने से उसकी मौत हो गई। मौत सूचना जैसे ही गांव पहुंची बड़ा भाई तनाव में आ गया। बड़ा भाई सोहन सिंह जयपुर में रहकर सरकारी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था।
इंसानियत दिखाई पुलिसकर्मी नेः कबूतर को बचाने बस पर चढ़ गया, लोग बोले असली सेवा यही है, वायरल हो गया वीड़ियो बड़े को सूचना मिली तो वह गांव पहुंचा और अपने छोटे भाई की लाश को गले लगाकर घंटों रोता रहा। उसके बाद शव का अंतिम संस्कार करने की तैयारी की गई। अचानक कुछ देर के बाद पता चला कि सोहन सिंह की भी मौत हो गई। उसकी लाश घर में बनी पानी की टंकी में पडी थी। बताया जा रहा है पानी भरने के दौरान पैर फिसला और उसने दम तोड़ दिया। गुरुवार को एक साथ दोनो भाईयों का अंतिम संस्कार किया गया। त्योंहार से पहले मौत के इस मातम ने पूरे गांव को ही रुला दिया है।