जयपुर

मुस्कुराते भाई पूरे गांव को रुला गए, छोटे भाई की मौत के कुछ देर बाद ही बड़े की चली गई जान

सिर के बल नीचे गिरने से उसकी मौत हो गई। मौत सूचना जैसे ही गांव पहुंची बड़ा भाई तनाव में आ गया। बड़ा भाई सोहन सिंह जयपुर में रहकर सरकारी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था।

जयपुरJan 13, 2023 / 08:54 am

JAYANT SHARMA


जयपुर
त्योहार पर एक साथ मिलने की तैयारी कर रहे थे दो भाई। एक राजस्थान में रह रहा था और दूसरा गुजरात में काम कर रहा था…। लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था। सूचना मिली की छोटे भाई की मौत हो गई। बड़ा इतना दुखी हो गया कि उसने भी दम तोड़ दिया। गांव में एक के बाद एक दोनो भाईयों की मौत की सूचना आग की तरह फैली। पूरा गांव जमा हो गया दोनो को अंतिम विदाई देने के लिए….। एक ही चिता पर दोनो का अंतिम संस्कार किया गया। मामला बाडमेर जिले सिणधरी कस्बे के होडू इलाके का है।
Share Market का किंग बनने के चक्कर में बहू ने कर दिया तगड़ा कांड, सदमे में ससुर की मौत, सास को आया अटैक, पति बीमार हो गया, बहू गायब

पुलिस ने बताया कि सारण का तला गांव मं रहने वाला 26 साल का सुमेर सिंह गुजरात के सूरत में एक फर्म में काम करता था। मंगलवार को काम के दौरान अचानक छत से उसका पैर फिसला और वह नीचे आ गिरा। सिर के बल नीचे गिरने से उसकी मौत हो गई। मौत सूचना जैसे ही गांव पहुंची बड़ा भाई तनाव में आ गया। बड़ा भाई सोहन सिंह जयपुर में रहकर सरकारी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था।
इंसानियत दिखाई पुलिसकर्मी नेः कबूतर को बचाने बस पर चढ़ गया, लोग बोले असली सेवा यही है, वायरल हो गया वीड़ियो

बड़े को सूचना मिली तो वह गांव पहुंचा और अपने छोटे भाई की लाश को गले लगाकर घंटों रोता रहा। उसके बाद शव का अंतिम संस्कार करने की तैयारी की गई। अचानक कुछ देर के बाद पता चला कि सोहन सिंह की भी मौत हो गई। उसकी लाश घर में बनी पानी की टंकी में पडी थी। बताया जा रहा है पानी भरने के दौरान पैर फिसला और उसने दम तोड़ दिया। गुरुवार को एक साथ दोनो भाईयों का अंतिम संस्कार किया गया। त्योंहार से पहले मौत के इस मातम ने पूरे गांव को ही रुला दिया है।

Hindi News / Jaipur / मुस्कुराते भाई पूरे गांव को रुला गए, छोटे भाई की मौत के कुछ देर बाद ही बड़े की चली गई जान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.