जयपुर

विंड पैटर्न में बदलाव से मौसम ने ली करवट…जानिए राजस्थान में कैसा रहेगा मौसम, कहां बौछारें गिरने की उम्मीद…

दिन में पारे का मिजाज गर्म रहने पर झुलसा रही है गर्मी तो सुबह शाम में गुलाबी सर्दी की दस्तक शुरू

जयपुरOct 04, 2024 / 10:12 am

anand yadav

जयपुर। धूप की तीखी चुभन और उमस से बेहाल प्रदेशवासियों को सप्ताहभर बाद से बड़ी राहत मिलने वाली है। प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में अभी दिन में पारा सामान्य से अधिक दर्ज हो रहा है लेकिन आगामी दिनों में प्रदेश के कुछ इलाकों में संभावित छिटपुट बौछारें गिरने पर पारे में बढ़ोतरी पर ब्रेक लगने और पुरवाई हवा से सर्दी के आगमन की आहट महसूस होने वाली है।
यह भी पढ़ेंबादलों का बोरिया बिस्तर बंधाः पूर्वी राजस्थान से विदा लेता मानसून…

पिछले 24 घंटे में प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में झुलसाने वाली गर्मी का असर रहा। श्रीगंगानगर में अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ जो प्रदेशभर में सर्वाधिक रहा है। बाड़मेर, जैसलमेर, फलोदी, चूरू, संगरिया, जालोर, पिलानी, धौलपुर और करौली जिले में भी अधिकतम तापमान सामान्य से तीन चार डिग्री तक अधिक रहने पर मौसम का मिजाज गर्म रहा। बीती रात प्रदेश के कई इलाकों में न्यूनतम तापमान में दो तीन डिग्री सेल्सियस तक गिरावट होने पर पारा सामान्य के करीब दर्ज किया गया। प्रदेश के एकमात्र पर्वतीय स्थल माउंटआबू में अधिकतम तापमान 27.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17.4 डिग्री सेल्सियस रहा। उदयपुर 23.7, संगरिया 23.5, भीलवाड़ा 22.1, अलवर 24.2, डूंगरपुर 22.8, चित्तौड़गढ़ 23.8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा।
यह भी पढ़ेंअलविदा बारिश :पूर्वी राजस्थान में मानसून की विदाई शुरू.. जानिए किन शहरों में ठहरा मानसून..

बीकानेर संभाग में बौछारें संभव
मौसम विभाग ने कल से दो तीन दिन बीकानेर संभाग के जिलों में छिटपुट बौछारें गिरने की संभावना जताई है। हालांकि प्रदेश के शेष भागों में मौसम शुष्क रहेगा और दिन में तापमान सामान्य के आस पास रहने की संभावना है। वहीं पश्चिमी मैदानी इलाकों में रात के तापमान में एक दो डिग्री तक गिरावट होने की उम्मीद है।

Hindi News / Jaipur / विंड पैटर्न में बदलाव से मौसम ने ली करवट…जानिए राजस्थान में कैसा रहेगा मौसम, कहां बौछारें गिरने की उम्मीद…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.