scriptBisalpur Dam 5 September Latest Update: इंतजार खत्म, मात्र 42 सेंटीमीटर खाली, अब कभी भी बज सकता है सायरन | : The wait is over, only 50 centimetres are empty, now the siren can ring anytime | Patrika News
जयपुर

Bisalpur Dam 5 September Latest Update: इंतजार खत्म, मात्र 42 सेंटीमीटर खाली, अब कभी भी बज सकता है सायरन

Bisalpur Dam:बीसलपुर बांध सातवीं बार छलकने को तैयार है। बांध 92 फीसदी से अधिक भर चुका है। इधर त्रिवेणी नदी में तेज उफान है। त्रिवेणी 4.10 मीटर गेज के साथ बह रही है। अब कभी भी सायरन बज सकता और गेट खोले जा सकते हैं।

जयपुरSep 05, 2024 / 06:46 am

rajesh dixit

92.38 फीसदी से अधिक भर गया बांध

जयपुर। बीसलपुर बांध के लबालब होने और गेट खुलने का समय आ गया है। बांध में बहुत तेजी से पानी की आवक जारी है। अगले 48 घंटे के अंदर बांध के गेट खोलने को लेकर अब किसी भी समय सायरन बज सकता है। इधर बांध से जुड़े अधिकारी भी अलर्ट मोड़ में आ गए हैं। बांध में गुरुवार सुबह छह बजे तक 315.08 आरएल मीटर का आंकड़ा पार कर गया। अब बांध मात्र 42 सेंटीमीटर से भी कम खाली रहा है। 92.38 फीसदी से अधिक बांध भर गया है। त्रिवेणी 4.10 मीटर के गेज के साथ बह रही है।
यह भी पढें : बीसलपुर बांध: हर बार अगस्त में ही छलका, लेकिन इस बार सितम्बर में गेट खुलने की उम्मीद

पूरे दिन 3.50-4.10 मीटर गेज से बही त्रिवेणी
त्रिवेणी नदी का गेज बुधवार को 3.50 – 4.10 मीटर रहा। बुधवार सुबह छह बजे त्रिवेणी का गेज 3.50 मीटर था, वहीं देर रात 4.10 मीटर गेज रहा। इसका असर यह हुआ कि बीसलपुर बांध में पानी की आवक अच्छी खासी हो गई। पिछले चौबीस घंटे में बांध में कुल 26 सेंटीमीटर से भी अधिक पानी आ गया है। गुरुवार छह बजे तक बांध का जलस्तर 315.08 आरएल मीटर को भी पार कर गया। अब बांध में मात्र 42 सेंटीमीटर से कम रह गया है।
यह भी पढ़े : आफत की बारिश: रेल पटरियां डूबी, ट्रेनें रद्द, एम्बूलेंस फंसी, स्कूलों की छुट्टियां, करंट से तीन जने मरे, गांवों में बाढ़ जैसे हालात

गेट खुलने से पहले गांवों में दाल-बाटी-चूरमा बनाने की तैयारी
बांध के गेट खुलने को लेकर चार जिलों की जनता ही खुश नहीं है, बल्कि बांध के आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी अलग तरह की खुशी झलक रही है। बांध के गेट खुलने को वे त्योहार से कम नहीं मान रहे हैं। बीसलपुर बांध के पूर्ण जलभराव होकर छलकने के बाद निकटवर्ती राजमहल कस्बे में उत्सव मनाया जाता है। जो पूर्ण जलभराव के करीब पहुंचने से लोगों ने इस उत्सव की तैयारी शुरू कर दी है। लोगों ने बताया कि इस दौरान प्रत्येक घर में चूरमा बाटी बनाकर भगवान को भोग लगाया जाता है। वहीं गांव में मेले का आयोजन होता है। जिसमें निकटवर्ती सहित दूर दराज से लाखों की संख्या में लोग शामिल होते हैं।
यह भी पढें : Holiday : दो दिन का अवकाश घोषित, 17 सितंबर व 5 नवंबर का रहेगा अवकाश

पिछले चौबीस घंटे में इस रफ्तार से भरता गया बांध

दिनांक और समयजल स्तर (मीटर में)
4 सितम्बर, सुबह 6 बजे314.82
4 सितम्बर, सुबह 10 बजे314.85
4 सितम्बर, दोपहर 12 बजे314.86
4 सितम्बर, दोपहर 2 बजे314.88
4 सितम्बर, अपरान्ह 4 बजे314.90
4 सितम्बर, शाम 6 बजे314.92
4 सितम्बर, रात्रि 8 बजे314.94
4 सितम्बर, रात्रि 10 बजे314.98
5 सितम्बर, सुबह 6 बजे315.08
बांध की भराव क्षमतावर्तमान जल स्तरबांध में खाली जगह
315.50 मीटर315.08 मीटर0.42 मीटर
यह भी पढें : Bisalpur Dam latest Update : पल-पल आ रहा तेज पानी, अब बस मात्र इतना ही रह गया खाली

Hindi News/ Jaipur / Bisalpur Dam 5 September Latest Update: इंतजार खत्म, मात्र 42 सेंटीमीटर खाली, अब कभी भी बज सकता है सायरन

ट्रेंडिंग वीडियो