जयपुर

कार्तिक मास में गुलाबी सर्दी की कछुआ चाल… जानें प्रदेश में अगले तीन चार दिन कैसा रहेगा मौसम

बीती रात से फिर पारे में आए उछाल ने सर्दी के तेवर नर्म कर दिए हैं

जयपुरOct 18, 2024 / 10:45 am

anand yadav

जयपुर। प्रदेश में बीते दिनों पारे में आई गिरावट ने गुलाबी सर्दी के आगमन का अहसास कराया लेकिन अब कार्तिक शुक्ल मास शुरू होने के बाद भी गर्मी तीखे तेवर दिखा रही है। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अगले तीन चार दिनों तक प्रदेश में मौसम शुष्क रहने वाला है और दिन के साथ रात के तापमान में भी आंशिक बढ़ोतरी होने के आसार हैं।
यह भी पढ़ें : अब चार नहीं दो महीने पहले कर सकेंगे रेलवे टिकट बुक… जानिए रेल यात्रियों को क्या होगा फायदा…

गौरतलब है कि गुरूवार को प्रदेश के 12 जिलों में रात में पारा 20 डिग्री से कम दर्ज किया गया जबकि बीती रात कई जिलों में रात के तापमान में फिर से बढ़ोतरी दर्ज की गई। दिन में पारा सामान्य से ज्यादा रहने के कारण रात में भी उमस और गर्मी से लोग बेहाल हैं। मौसम विभाग के आकलन के अनुसार हवा में आर्द्रता 60 से 85 फीसदी रहने के कारण फिलहाल सर्दी के तेवर आगामी दिनों में भी थोड़े नर्म रहने की संभावना है। अगले तीन चार दिन में प्रदेश में संभावित विंड पैटर्न में बदलाव होने पर गुलाबी सर्दी का असर बढ़ने की संभावना है। फिलहाल अगले 24 घंटे में जयपुर, जोधपुर और बीकानेर में आज अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक व अजमेर,कोटा और उदयपुर संभाग में दिन में पारा सामान्य रहने के आसार हैं।
यह भी पढ़ें : बदले विंड पैटर्न ने रोकी सर्दी की चाल… फिर उछला पारा…जानें आगे कैसा रहेगा मौसम का हाल

पिछले 24 घंटे में मैदानी इलाकों में अंता बारां में 17.5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। पर्वतीय स्थल माउंटआबू बीती रात पारा 14 डिग्री सेल्सियस रहा है। जयपुर में भी बीती रात पारा 23.5 डिग्री सेल्सियस पर स्थिर रहा है। शेखावाटी अंचल में भी रात के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई।
यह भी पढ़ें : Hunter Moon: तीन रात चंदा मामा दूर नहीं… दिखेगा ‘हंटर मून’… जानिए क्या होगा खास

मौसम वैज्ञानिकों के पूर्वानुमान के अनुसार अगले सप्ताह के मध्य तक अरब सागर में बने चक्रवाती तंत्र के असर से समुद्री हवाओं का रुख प्रदेश की ओर बदलने पर प्रदेश में दिन और रात के तापमान में तेजी से गिरावट होने की संभावना है। इसके साथ ही तेज गति से पुरवाई हवाएं चलने पर प्रदेश में गुलाबी सर्दी का जोर बढ़ने की उम्मीद है।

Hindi News / Jaipur / कार्तिक मास में गुलाबी सर्दी की कछुआ चाल… जानें प्रदेश में अगले तीन चार दिन कैसा रहेगा मौसम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.