scriptलाखों रुपए के सोना चांदी चुराने वाले नकबजनों को दबोचा | The thieves who stole gold and silver worth lakhs of rupees were arres | Patrika News
जयपुर

लाखों रुपए के सोना चांदी चुराने वाले नकबजनों को दबोचा

सदर थाना पुलिस ने सोना चांदी चुराने के मामले में दो शातिर नकबजनों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का माल बरामद किया हैं। पुलिस पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ कर रही हैं।

जयपुरMar 01, 2023 / 05:33 pm

Lalit Tiwari

लाखों रुपए के सोना चांदी चुराने वाले नकबजनों को दबोचा

लाखों रुपए के सोना चांदी चुराने वाले नकबजनों को दबोचा

सदर थाना पुलिस ने सोना चांदी चुराने के मामले में दो शातिर नकबजनों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का माल बरामद किया हैं। पुलिस पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ कर रही हैं।
डीसीपी (अपराध) ज्येष्ठा मैत्रयी के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद मोईन शास्त्री नगर और अनिल कुमार स्वामी स्वामी बस्ती चांदपोल बाहर संजय सर्किल के रहने वाले है। पुलिस ने बताया कि जयपुर शहर में घर में घुसकर नकबजनी की वारदात के बाद एडिशनल डीसीपी सुलेश चौधरी, पुलिस निरीक्षक मुनिन्द्र सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठचन किया। टीम ने मोहम्मद मोईन और अनिल कुमार स्वामी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से 8 तोला सोना और एक किलो चांदी के जेवर बरामद कर लिए।
यह भी पढ़ेः पुलिस पर हमला के पांच आरोपी गिरफ्तार : पुलिसकर्मियों से मारपीट और हथियार छीनने कर भागने का किया था प्रयास

15 साल से जयपुर में रह रहा है आरोपी
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद मोईन मूलतः उड़ीसा का रहने वाला है और 15 साल से जयपुर में राणा कॉलोनी शास्त्री नगर में रह रहा है। आरोपी चोरी का माल खरीदने और बेचने का काम करता है. आरोपी अनिल कुमार मूलतः चांदपोल जयपुर का रहने वाला है और नाहरगढ़ और संजय सर्किल से अन्य मुकदमों में चालानशुदा अपराधी है। मुख्य आरोपी नौशाद को अगस्त 2022 में पुलिस थाना सदर इलाके में एक घर में नकबजनी कर काफी मात्रा में सोना चांदी के जेवरात चोरी कर मोहम्मद मोईन और अनिल कुमार स्वामी को बेचने के लिए दिए थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का माल बरामद कर लिया।

https://youtu.be/L2X9nh5VmWA

Hindi News / Jaipur / लाखों रुपए के सोना चांदी चुराने वाले नकबजनों को दबोचा

ट्रेंडिंग वीडियो