जयपुर

त्योहारों पर ट्रेनों में कंफर्म सीट मिलने की टेंशन खत्म.. जानें रेलवे ने त्योहारी सीजन में क्या की है तैयारी…

68 जोड़ी ट्रेनों में 145 डिब्बे बढ़ाने से मिलेगी कंफर्म सीट

जयपुरOct 19, 2024 / 11:39 am

anand yadav

जयपुर। रेलवे ने आगामी त्यौहारी मौसम में ट्रेनों में अतिरिक्त यात्रीभार को देखते हुए रखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए 68 जोडी रेलसेवाओं में 145 डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की है। यात्रियों की सुविधा हेतु स्टेशनों पर अतिरिक्त स्टाफ तैनात किए जाएंगे। टिकट बुकिंग के भी विशेष काउंटर बनाए गए है।
यह भी पढ़ेंत्योहारी सीजन में भी वंदेभारत पस्त…. कंफर्म सीट मिलने पर भी लोग करते किनारा… जानिए क्या रही वजह

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार बीकानेर-दिल्ली सराय-बीकानेर, दिल्ली सराय- उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय, बीकानेर-दादर-बीकानेर, उदयपुर-जयपुर-उदयपुर, बीकानेर- कोलकाता- बीकानेर,बीकानेर- पुरी-बीकानेर, बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस- बीकानेर, जयपुर- जोधपुर- जयपुर, अजमेर-अमृतसर-अजमेर, मदार-कोलकाता-मदार,एक्सप्रेस,अजमेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला- अजमेर जन शताब्दी, उदयपुर सिटी-खजुराहो- उदयपुर सिटी, जयपुर-दिल्ली कैंट-जयपुर, दिल्ली कैंट-.बठिण्डा- दिल्ली कैंट रेलसेवा में डिब्बों में अस्थाई बढ़ोतरी की गई है।
यह भी पढ़ेंराजस्थान के किस अंचल में रात में लुढ़का पारा… जानें कब से बढ़ेगी गुलाबी सर्दी…

जोधपुर-इंदौर- जोधपुर, जयपुर-उदयपुर- जयपुर, उदयपुर-असारवा- उदयपुर, जोधपुर-वाराणसी सिटी-जोधपुर,अजमेर- आगराफोर्ट- अजमेर, जोधपुर-गांधीधाम- जोधपुर, अजमेर-सियालदाह-अजमेर, भिवानी-ढेहर का बालाजी- भिवानी अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस- अजमेर स्पेशल, श्रीगंगानगर- जयपुर-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस, हिसार-जयपुर- हिसार पैसेंजर,जयपुर- बठिण्डा-जयपुर,जयपुर-दिल्ली सराय- जयपुर और अजमेर-चंडीगढ- अजमेर रेलसेवा समेत कुल 68 जोड़ी ट्रेनों के डिब्बों में अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।

Hindi News / Jaipur / त्योहारों पर ट्रेनों में कंफर्म सीट मिलने की टेंशन खत्म.. जानें रेलवे ने त्योहारी सीजन में क्या की है तैयारी…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.