आज तेज बारिश के साथ ओले गिरने का अलर्ट, नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय…26 मई तक रहेगा असर
उत्पादन में दस फीसदी की गिरावट
इस साल लीची उत्पादन आधे से भी कम होने की संभावना है। देश में पिछले साल करीब 7 लाख टन लीची का पैदा हुई थी। बिहार और झारखंड में पैदावार जरूर घटेगी, लेकिन पश्चिम बंगाल, पंजाब, छत्तीसगढ़, असम समेत लीची के अन्य उत्पादक राज्यों में इसकी फसल अच्छी है। इसलिए इस साल कुल पैदावार बहुत ज्यादा गिरने की संभावना नहीं है। फिर भी उत्पादन 10 फीसदी घट सकता है।
फर्जी फर्मों ने की करोड़ों की ठगी, प्रदेश के व्यापारी सकते में… जीएसटी अभियान से राहत की उम्मीद
महंगी बिकेगी लीची
फल मंडियों में अभी थोड़ी बहुत लीची की आवक शुरू हुई है। अच्छी गुणवत्ता की लीची आने में 4 से 5 दिन और लग सकते हैं। तभी लीची के दामों का सही आंकलन हो पाएगा। पैदावार में कमी को देखते हुए किसानों को लीची के भाव 50 से 60 रुपए किलो मिलने की संभावना है। पिछले साल 50 रुपए किलो तक भाव मिले थे।