जयपुर

सीन री-क्रिएशन: शूटर्स ने घर में घुसते ही गोगामेड़ी के छुए पैर… सोफे पर बैठकर बात की और फिर मारी गोली

– मोबाइल पर एक पार्षद से बात करवाई, फिर वारदात को दिया अंजाम- पुलिस ने एफएसएल की मौजूदगी में दोनों शूटर्स को गोगामेड़ी के आवास पर ले जाकर घटनाक्रम को दोहराया

जयपुरDec 13, 2023 / 01:18 am

GAURAV JAIN

पुलिस श्याम नगर में सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या करने वाले दोनों आरोपी शूटर्स को मंगलवार दाेपहर को घटना स्थल पर लेकर पहुंची। इससे पहले पुलिस ने क्षेत्र की कड़ी सुरक्षा कर दी। एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया। इसके बाद शूटर्स को नकली बंदूक देकर घटनाक्रम दोहराया। शूटर्स ने बताया कि कमरे में जाते ही उन्होंने गोगामेड़ी के पैर छुए और फिर सामने वाले सोफा पर बैठ गए। नवीन सिंह शेखावत ने एक पार्षद से गोगामेड़ी की बात करवाई। बात होने के बाद दोनों ने पिस्टल निकालकर फायरिंग शुरू कर दी। गेट तक उन्होंने कैसे फायरिंग की… इसको तीन-चार बार दोहराया गया।

एफएसएल रिपोर्ट होगी अहम सबूत
शूटर्स की ओर से गोगामेड़ी, नवीन, अजीत पर गोलियां दागने की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। वारदात में काम में लिए गए हथियार अभी बरामद नहीं हुए हैं। पुलिस दोनों शूटर्स को घटना स्थल पर ले गई, जहां पर फायरिंग करने की घटना का सीन रिक्रिएट किया। रिक्रिएट किए गए सीन में दिखने वाले शूटर्स और घटना वाले दिन गोलियां दागने वाले शूटर्स के सीसीटीवी फुटेज का मिलान एसएसएल से करवाया जाएगा, ताकि दोनों फुटेज के मिलान होने पर शूटर्स के खिलाफ सबसे बड़ा वैज्ञानिक सबूत रहे। पुलिस ने सीन रिक्रिएट की वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी भी करवाई।

 

 

इनको गोली मारो…जिंदा क्यों ले जा रहे हो

सीन रिक्रिएट करवाने के बाद पुलिस दोनों शूटर्स को बस में बैठाने के लिए घर से बाहर लेकर निकली, तभी महिलाएं चिल्लाईं कि इन … (अभद्र शब्द) को गोली मारो… जिंदा क्यों ले जा रहे हो।


रोहित बोला… नवीन को क्यों मारा… नितिन फौजी ने कहा चुप रह…नहीं तो
पूछताछ में शूटर रोहित राठौड़ ने बताया कि घटना के बाद भागते समय नागौर की बस में बैठने के बाद नितिन फौजी से पूछा कि उसने नवीन सिंह शेखावत को क्यों मारा… तब उसने बोला कि चुप रह… नहीं तो तुझे भी मार दूंगा। शूटर रोहित ने कहा कि इसके बाद उसने वापस नवीन को गोली मारने के संबंध में उससे पूछा नहीं। यह भी बताया कि घटना के समय शूटर नितिन फौजी ने कहा था कि कमरे में जितने भी लोग होंगे, उन सबको वह देख लेगा…।


दो दिन पहले पत्नी को जयपुर बुलाकर घुमाया
शूटर नितिन फौजी ने प्रेम विवाह किया है। पांच दिसम्बर को शादी की वर्षगांठ थी और 3 दिसम्बर को पत्नी को बहरोड़ से जयपुर बुलाया। चार-पांच घंटे घुमाने के बाद वापस बहरोड़ भेज दिया।

सोशल मीडिया पर पोस्ट अपडेट करने वाला गिरफ्तार
साइबर थानाधिकारी चन्द्रप्रकाश ने बताया कि हत्याकांड मामले में सोशल मीडिया पर दहशत फैलाने वाले हरियाणा के सेदपुर निवासी कुलदीप को गिरफ्तार किया है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे तीन दिन की पुलिस रिमांड पर सौंपा है।

टाइमलाइन : मंगलवार दोपहर

1.35 बजे : एक दर्जन ईआरटी के कमांडो श्याम नगर स्थित सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के आवास पर पहुंचे और करीब 100 मीटर दूरी तक आस-पास के मकानों की छत-बालकनी व सड़क को अपनी निगरानी में ले लिया
1.50 बजे : एडिशनल पुलिस कमिश्नर कैलाश बिश्नोई, एडिशनल डीसीपी रामसिंह शेखावत पहुंचे

1.50 बजे : एफएसएल के निदेशक डॉ. अजय शर्मा, वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. संजय शर्मा, डॉ. सुशील शर्मा, डॉ. अनिल कुमार सहित टीम के अन्य सदस्य पहुंचे
1.51 बजे : अनुसंधान अधिकारी एसीपी सोडाला श्याम सुंदर, कमिश्नरेट के साइबर निरीक्षक चन्द्रप्रकाश की निगरानी में ईआरटी कमांडो पुलिस बस में दोनों शूटर्स रोहित राठौड़ व नितिन फौजी को लेकर पहुंचे।

1.52 बजे : शूटर्स को गोगामेड़ी के घर के अंदर वारदात करने वाले कमरे में ले गए, दोनों को प्लास्टिक की नकली बंदूक देकर घटनाक्रम दोहराया गया
2.18 बजे : दोनों शूटर्स को लेकर लौट गए

Hindi News / Jaipur / सीन री-क्रिएशन: शूटर्स ने घर में घुसते ही गोगामेड़ी के छुए पैर… सोफे पर बैठकर बात की और फिर मारी गोली

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.