script…तो क्या सिर्फ इतने से रुपयों के लिए कर दी गई करोड़पति गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या | The shooters got only forty thousand for the murder of gangster Raju. | Patrika News
जयपुर

…तो क्या सिर्फ इतने से रुपयों के लिए कर दी गई करोड़पति गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या

रुपए में तो आज के जमाने में अच्छी कंपनी की गियर वाली साइकिल तक नहीं आती…….।

जयपुरDec 07, 2022 / 11:11 am

JAYANT SHARMA

gangster_raju_thehat_death.jpg

जयपुर। गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या के लिए शूटर्स को कितने रुपयों की सुपारी दी गई थी इसका खुलासा फिलहाल पूरी तरह से पुलिस ने नहीं किया है, लेकिन इस बीच सोमवार को पुलिस की जांच पड़ताल के दौरान कुछ खुलासे सामने आए हैं। बताया जा रहा है कि चालीस हजार रुपए एक शूटर को ट्रांसफर किए गए थे बीकानेर से, राजू ठेहट की हत्या करने से पहले। बताया जा रहा है कि इन रुपयों से शूटर्स अपना खर्च चला रहे थे।

मामले की जांच पड़ताल कर रही पुलिस ने बताया कि बीकानेर के बीछवाल इलाके में स्थित एक ई मित्र से अक्टूबर के महीने में हरियाणा के शूटर जतिन मेघवाल के खाते में रुपए डाले गए थे। उसके खाते में चालीस हजार रुपए भेजे गए थे। इन रुपयों के बारे में अब जतिन से पूछताछ की तैयारी की जा रही है। उल्लेखनीय है कि जतिन हरियाणा का शूटर है। वह हरियाणा के एक और शूटर सतीष के संपर्क में था।

सतीश इस पूरे हत्याकांड का सबसे शॉर्प शूटर था। वह लॉरेंस के लिए काम करता है। लॉरेंस के लिए ही काम करने वाले रोहित गोदारा ने ही शूटर्स को लाइनअप किया और उसके बाद इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया। सीकर पुलिस ने बीकानेर के बीछवाल जाकर ई मित्र से सीडीआर और अन्य सामान जब्त कर लिए हैं। ई मित्र संचालक को भी पूछताछ के लिए बुलाने की तैयारी की जा रही है।

सीकर पुलिस ने बताया कि संभव है कि इस मामले मं और ज्यादा रुपयों का लेनदेन हुआ है। जो चालीस हजार रुपए की बात सामने आ रही है फिलहाल उसकी जांच पड़ताल की जा रही है। गौरतलब है कि चालीस हजार रुपए में तो आज के जमाने में अच्छी कंपनी की गियर वाली साइकिल तक नहीं आती…….।

https://youtu.be/rk53FOxqVqc

Hindi News / Jaipur / …तो क्या सिर्फ इतने से रुपयों के लिए कर दी गई करोड़पति गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या

ट्रेंडिंग वीडियो

loader
Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.