मामले की जांच पड़ताल कर रही पुलिस ने बताया कि बीकानेर के बीछवाल इलाके में स्थित एक ई मित्र से अक्टूबर के महीने में हरियाणा के शूटर जतिन मेघवाल के खाते में रुपए डाले गए थे। उसके खाते में चालीस हजार रुपए भेजे गए थे। इन रुपयों के बारे में अब जतिन से पूछताछ की तैयारी की जा रही है। उल्लेखनीय है कि जतिन हरियाणा का शूटर है। वह हरियाणा के एक और शूटर सतीष के संपर्क में था।
सतीश इस पूरे हत्याकांड का सबसे शॉर्प शूटर था। वह लॉरेंस के लिए काम करता है। लॉरेंस के लिए ही काम करने वाले रोहित गोदारा ने ही शूटर्स को लाइनअप किया और उसके बाद इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया। सीकर पुलिस ने बीकानेर के बीछवाल जाकर ई मित्र से सीडीआर और अन्य सामान जब्त कर लिए हैं। ई मित्र संचालक को भी पूछताछ के लिए बुलाने की तैयारी की जा रही है।
सीकर पुलिस ने बताया कि संभव है कि इस मामले मं और ज्यादा रुपयों का लेनदेन हुआ है। जो चालीस हजार रुपए की बात सामने आ रही है फिलहाल उसकी जांच पड़ताल की जा रही है। गौरतलब है कि चालीस हजार रुपए में तो आज के जमाने में अच्छी कंपनी की गियर वाली साइकिल तक नहीं आती…….।