जयपुर

राजस्थान में टैक्स फ्री हुई फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’, CM भजनलाल ने की घोषणा

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म को प्रदेश में टैक्स फ्री करने की घोषणा की है।

जयपुरNov 20, 2024 / 01:52 pm

Lokendra Sainger

The Sabarmati Report: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म को प्रदेश में टैक्स फ्री करने की घोषणा की है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट कर लिखा कि ‘यह फिल्म इतिहास के उस भयावह काल-खंड को यथार्थ रूप में दर्शाती है, जिसे कुछ स्वार्थी तत्वों ने अपने निहित स्वार्थों की पूर्ति के लिए विकृत करने का कुत्सित प्रयास किया। हमारी सरकार ने “द साबरमती रिपोर्ट” फिल्म को राजस्थान में कर-मुक्त (टैक्स फ्री) करने का सार्थक निर्णय लिया है।’ इससे पहले मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री की घोषणा की थी।
उन्होंने आगे लिखा कि ‘यह फिल्म न केवल तत्कालीन व्यवस्था की वास्तविकता को प्रभावशाली रूप से उजागर करती है, बल्कि उस समय प्रचारित किए गए भ्रामक एवं मिथ्या नैरेटिव का भी खंडन करती है। इस दुर्भाग्यपूर्ण एवं हृदयविदारक घटना को फिल्म में अत्यंत संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत किया गया है। यह फिल्म इसलिए भी अवश्य देखी जानी चाहिए क्योंकि अतीत का गहन एवं विवेचनात्मक अध्ययन ही हमें वर्तमान को समझने और भविष्य के लिए मार्गदर्शन प्रदान कर सकता है।’

फिल्म ‘गोधरा कांड’ पर आधारित

फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ में सच्ची घटना (गोधरा कांड) पर आधारित है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में सच को सामने लाने की कोशिश की गई है। जो 27 फरवरी 2002 की सुबह गोधरा रेलवे स्टेशन के पास साबरमती एक्सप्रेस में घटित हुआ था। इस फिल्म के माध्यम से न केवल इतिहास बल्कि उस वक्त के सामाजिक और राजनीतिक संदर्भ को भी दिखाया गया है।
इस फिल्म में विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा लीड रोल में हैं। फिल्म का निर्देशन धीरज सरना ने किया है। शोभा कपूर, एकता कपूर, अमूल वी. मोहन, और अंशुल मोहन ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 15 नवंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई।
यह भी पढ़ें

SI Exam 2021 को लेकर हनुमान बेनीवाल करेंगे आंदोलन, भजनलाल सरकार पर बोला बड़ा हमला

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में टैक्स फ्री हुई फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’, CM भजनलाल ने की घोषणा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.