राजस्थान में ‘द साबरमती रिपोर्ट’ टैक्स फ्री होते ही बालकनाथ ने कही बड़ी बात, कांग्रेस पर भी बोला तीखा हमला
The Sabarmati Report: ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म को राजस्थान में टैक्स फ्री होने पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा विधायक बाबा बालकनाथ ने कहा कि यह फिल्म ट्रेन की बोगी में राम भक्तों को जिंदा जलाए जाने की हकीकत को दर्शाती है।
जयपुर। भजनलाल सरकार ने ‘द साबरमती रिपोर्ट’ (The Sabarmati Report) फिल्म को राजस्थान में टैक्स फ्री करने का निर्णय किया है। भाजपा विधायक बाबा बालकनाथ ने राज्य सरकार के इस फैसले का स्वागत किया। साथ ही कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस धर्म विरोधी है और वह देश को आगे बढ़ते हुए नहीं देखना चाहती है।
भाजपा विधायक बाबा बालकनाथ ने ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म को राजस्थान में टैक्स फ्री होने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह फिल्म उस ट्रेन की बोगी में राम भक्तों को जिंदा जलाए जाने की हकीकत को दर्शाती है और कांग्रेस ने हमेशा उस समय नरेंद्र मोदी को दोषी ठहराया। ये वही कांग्रेस है, जो हमेशा राम मंदिर, भगवान राम और राम भक्तों का विरोध करती रही है। ये स्वाभाविक है कि कोई आपसे ये बात न करे कि कांग्रेस इसका विरोध कर रही है, ये कांग्रेस का काम है।
कांग्रेस को बताया धर्म विरोधी
उन्होंने कहा कि कांग्रेस धर्म विरोधी है। वह देश को आगे बढ़ते नहीं देखना चाहती है। मैं हमारी राजस्थान सरकार के फिल्म को टैक्स फ्री करने के फैसले का स्वागत करता हूं। हर व्यक्ति इस फिल्म को देख सकता है कि कांग्रेस देश के प्रति अपनी कैसी मानसिकता रखती है। कैसे राम भक्तों को उस बोगी के अंदर से जिंदा निकाल दिया गया, इसके लिए पूरे देश को धन्यवाद देना चाहिए।
बता दें कि भजनलाल सरकार ने बुधवार को ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म को राजस्थान में टैक्स फ्री करने का निर्णय लिया था। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया के माध्यम से यह जानकारी दी थी। सीएम ने कहा था कि यह फिल्म इतिहास के उस भयावह काल-खंड को यथार्थ रूप में दर्शाती है, जिसे कुछ स्वार्थी तत्वों ने अपने निहित स्वार्थों की पूर्ति के लिए विकृत करने का कुत्सित प्रयास किया। यह फिल्म न केवल तत्कालीन व्यवस्था की वास्तविकता को प्रभावशाली रूप से उजागर करती है, बल्कि उस समय प्रचारित किए गए भ्रामक एवं मिथ्या बातों का भी खंडन करती है। इस दुर्भाग्यपूर्ण एवं हृदयविदारक घटना को फिल्म में अत्यंत संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत किया गया है।