जयपुर

चूहे मारने की दवा से चूहे तो मारे नहीं, पत्नी और तीन बच्चों को मार दिया हत्यारे ने, फिर हंसने लगा पुलिस के सामने

The rat poision did not kill the rat, the killer killed his wife and three children, then started laughing in front of the police..सबसे पहले उसने अपनी पत्नी जाहिदा बी को मारा। उसके बाद दस से चार साल के तीनों बच्चों को जान से मार दिया। तीनों बच्चों मुस्कान, अल्फिया और अल्फेज की भी मौत होने के बाद दो बच्चों को शाकिर ने एक रजाई ओढाई और पत्नी और एक बच्चे को एक रजाई ओढाई।

जयपुरNov 16, 2019 / 11:59 am

JAYANT SHARMA

CAZRI को पहली बार 12 हजार फीट से अधिक ऊंचाई पर मिला मस बोडूगा चूहा, फसलों को पहुंच सकता है नुकसान

जयपुर
पत्नी और तीन बच्चों की हत्या करने के बाद जब कुछ नहीं सूझा तो चारों के शवों को रजाई में दबाया और हत्यारा फरार हो गया। पूछताछ पूछताछ में उसने बताया कि वह रोज रोज की परेशानी से परेशान हो चुका था इस कारण उसने परिवार को खत्म कर दिया। बच्चों का अपने हाथ से गला दबाया और पत्नी को भी मार दिया। घटना झालावाड़ जिले में आठ नवम्बर की है।
पहले पत्नी को जहर दिया फिर बच्चों को मारा
आरोपी शाकिर ने पुलिस को बताया कि सबसे पहले उसने अपनी पत्नी जाहिदा बी को मारा। उसके बाद दस से चार साल के तीनों बच्चों को जान से मार दिया। तीनों बच्चों मुस्कान, अल्फिया और अल्फेज की भी मौत होने के बाद दो बच्चों को शाकिर ने एक रजाई ओढाई और पत्नी और एक बच्चे को एक रजाई ओढाई। शाकिर ने बताया कि पहले खाने में सभी को चूहे मारने की दवा दी थी और जब चारों अचेत हो गए तो चारों का गला दबाकर मार दिया गया।
डेढ़ महीने बाद हुआ गिरफ्तार
झालावाड़ से जब पिछले महीने यह खबर आई तो सभी का कलेजा फट गया। लोग हत्यारे पिता को गालियां देने लगे लेकिन बाद में पुलिस ने सभी को शांत किया। पुलिस हत्यारे का पीछा करती रही लेकिन उसे खबर लग जाती तो वह वहां से फरार हो जाता। तीन दिन पहले पुलिस को सूचना मिली कि शाकिर कोटा में देखा गया है तो पुलिस ने कोटा में डेरा डाल लिया और कोटा पुलिस की मदद से उसे अरेस्ट कर लिया। एक दिन की रिमांड पर उसे शुक्रवार को लिया तो उसने पूछताछ में कई खुलास किए। जरा से विवाद में उसने तीनों बच्चों और पत्नी को मार दिया।

Hindi News / Jaipur / चूहे मारने की दवा से चूहे तो मारे नहीं, पत्नी और तीन बच्चों को मार दिया हत्यारे ने, फिर हंसने लगा पुलिस के सामने

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.