रविवार को भी होगी बारिश
दौसा, अलवर, झुंझुनूं, चूरू, सीकर, नागौर, बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर, जालोर, पाली, भीलवाड़ा, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा और प्रतापगढ़ जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चल सकती है. साथ ही बारिश होने की भी संभावना है।जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर, जोधपुर, बीकानेर और भरतपुर संभाग में आंधी चलने के साथ बारिश हो सकती है. जिससे वातावरण में नमी बढ़ेगी और तापमान 3 से 4 डिग्री और गिरेगा। उदयपुर में 9.1, अलवर में 7.9 सीकर में 7.5, भीलवाड़ा में 6.9, जोधपुर में 6.5 फलोदी में 6.2 टोंक में 6.2 और जयपुर में 5 डिग्री सेल्सियस तक तापमान में गिरावट आई है।
फिर बनेगा 2 मई से नया मौसमी विक्षोभ
मौसम विभाग के अनुसार 1 मई को तंत्र का प्रभाव कुछ कम तो होगा लेकिन राज्य के उत्तरी व पूर्वी भागों में आंधी बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है। इसके साथ ही 2 और 3 मई को एक और नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से एक बार पुनः आंधी बारिश का दौर शुरू होगा। इसकी वजह से फिर से तेज हवाओं मौसम में ठंड़क होगी। विक्षोभ के कारण फिर जयपुर समेत संचरण बनने वाले संभागों के तेज बारिश का दौर शुरू होगा जो कि दो-तीन दिन तक जारी रह सकता है। आगामी एक सप्ताह के दौरान अधिकतम तापमान औसत से 3 से 5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किए जाएंगे तथा हीटवेव की संभावना नहीं है
नागौर में बिछ गई बर्फ की चादर
मौसम विभाग से मिली जानकारी के हिसाब से आज रविवार को आंधी तूफान के साथ बारिश होगी। इससे पूर्व सिरोही में 29.9, धौलपुर में 29.6, कोटा में 28.3, उदयपुर में 27.6, श्रीगंगानगर में 27.5 और चित्तौड़गढ़ में 27.3 डिग्री तापमान रिकाॅर्ड किया गया। शनिवार को नागौर जिले में जमकर ओले गिरे। नागौर जिले के गोठ मांगलोद के आस पास बर्फ की सफेद चादर बिछ गई। मौसम विभाग केंद्र जयपुर के अनुसार प्रदेश में अधिकांश जिलों में तापमान 30 डिग्री से नीचे रहा है। पिछले 24 घंटों में राज्य के अधिकांश भागों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है। पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर में सर्वाधिक बारिश 25 mm तथा पूर्वी राजस्थान के निंबाहेड़ा, चित्तौड़गढ़ में 28mm दर्ज की गई है।
राजस्थान में कहां कितनी हुई बारिश
मौसम विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि शुक्रवार को उदयपुर के झाड़ोल में 36 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इसी तरह चित्तौड़गढ़ के गंगरार में 29 मिमी, पाली के जवाई बांध में 26 मिमी, उदयपुर हवाई अड्डे पर 25.4 मिमी, उदयपुर के वल्लभनगर में 24 मिमी, गिरवा में 23 मिमी बरसात हुई। डूंगरपुर के आसपुर में 15 मिमी, पाली जिले के बाली में 15 मिमी, बूंदी के हिंडोली में 12 मिमी, चित्तौड़गढ़ के कपासन में 11 मिमी, भोपालसागर में 10 मिमी बारिश का अपडेट है।
झमाझम बारिश ने कराया सावन का अहसास
राजस्थान के विभिन्न इलाकों में आंधी तूफान और बारिश का दौर देखने को मिल रहा है। जयपुर, सवाई माधोपुर, दौसा, टोंक, बूंदी और जैसलमेर में दो दिन से आंधी और बारिश का दौर जारी है. जिसके चलते न्यूनतम तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की गई है! आगामी 24 घंटे राजस्थान में तेज आंधी के साथ बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रीय होने के चलते प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। यह आगामी एक सप्ताह तक देखने को मिल सकता है। जिससे प्रदेश के 20 जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश होगी। अधिकांश स्थानों पर अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किए गए है। पश्चिमी राजस्थान में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बीकानेर 37.0 डिग्री (सामान्य से 4 डिग्री कम) जबकि पूर्वी राज के कोटा में 37.6 डिग्री सेल्सियस (सामान्य से 4 डिग्री कम) दर्ज किया गया है। अधिकांश स्थानों पर तापमान औसत से 4 से 7 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किए जा रहे हैं।