जयपुर शहर में सुबह से बादलों ने डेरा डाले रखा और हवा में नमी बढ़ने से लोग ठिठुरते रहे। बीती रात पारा 2.8 डिग्री लुढ़क कर 13.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
आज जयपुर समेत कोटा, उदयपुर, भरतपुर और अजमेर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की चेतावनी दी है। पौष मास में पूरे प्रदेश में बारिश की सावन जैसी झड़ी लगी हुई है।
पहाड़ों से उतरकर कड़ाके की सर्दी मैदानों तक जा पहुंची है जिसके चलते लोगों की दिनचर्या भी बदल गई है। जयपुर जिले में भी बीते तीन दिन से सूर्यदेव बादलों की ओट में छिपे रहे वहीं देर शाम को शहर में छाए कोहरे के कारण दृश्यता एक किलोमीटर से भी कम दर्ज की गई।
मौसम के बिगड़े मिजाज ने दिन और रात का तापमान लगभग एक समान कर दिया है। वहीं मौसम विभाग ने आज भी जयपुर समेत 5 संभागों में बारिश और कहीं कहीं ओलावृष्टि होने की चेतावनी दी हैं
रात में पारे में आंशिक गिरावट बीते 24 घंटे में एक दो जिलों को छोड़कर शेष भागों में रात का तापमान 10 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया। रात में पारे में आंशिक गिरावट: बीते 24 घंटे में एक दो जिलों को छोड़कर शेष भागों में रात का तापमान 10 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया। हालांकि रात के तापमान में आंशिक गिरावट हुई लेकिन पारा सामान्य से ज्यादा दर्ज हुआ। जैसलमेर 6.4, फलोदी 6.8 और सिरोही में रात में पारा 9.1 डिग्री सेल्सियस रहा। अजमेर 13.3, भीलवाड़ा 16.2, अलवर 12.5, पिलानी 12.8, सीकर 12.2, कोटा 17.4, चित्तौड़गढ़ 13.5, डबोक 16.0, करौली 14.2, बाड़मेर 10.2, जोधपुर 9.2, बीकानेर 9.4, चूरू 12.5, श्रीगंगानगर 10.5, संगरिया 11.2 और जालोर में न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।