
जयपुर
Rajasthan के Alwar शहर से खबर है। दस साल के मासूम बच्चे की दर्दनाक मौत के बाद परिजनों का रो रोकर हाल बेहाल है। मां बार बार अपने लाड़ले की लाश को गले लगाने के लिए आमदा है। जैसे तैसे परिवार के लोगों ने शव का अंतिम संस्कार किया है। परिजनों की ओर से दी गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने जाचं पडताल शुरू कर दी है। मामला अलवर जिले के बानसूर इलाके का है। पुलिस ने बताया कि बानसूर इलाके में अपने परिवार के सदस्यों के साथ आठ साल का दक्ष अपने किसी रिश्तेदार के यहां शादी में आया था।
शादी के दो दिन के बाद परिवार के लोग वापस लौटने वाले थे लेकिन इस बीच दक्ष की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि शादी के बाद अगले दिन दूल्हा और दुल्हन को देवता पूजन के लिए ले जाया जा रहा था। शादी वाले घर के बाहर भीड़ थी और परिवार की महिलाएं मंगल गीत गा रही थी। इसी दौरान आठ साल का दक्ष अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था। खेलते खेलते अचानक वह बीच सड़क पर चला गया। इस दौरान वहां से गुजर रहे एक पिकअप ने दक्ष को जोरदार टक्कर मार दी। दक्ष के सिर में गंभीर चोटें लगी। टक्कर मारने के बाद पिकअप चालक वहां से फरार हो गया।
तेज तेज रोता हुआ दक्ष कुछ ही देर मंे अचेत हो गया। उसे नजदीक ही राजकीय अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में इलाज के कुछ ही देर के दौरान दक्ष की सांसे थम गई। पिता बेटे की लाश को सीने से चिपकाए रोते रहे। पुलिस फिलहाल आसपास लगे सीसी कैमरों की सर्च कर रही है। वहीं परिवार के अन्य लोगों से भी बातचीत की जा रही है। आरोपी पिकअप चालक की तलाश हर संभव तरीके से की जा रही है।
Published on:
08 May 2023 08:17 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
