दरअसज नागौर जिले के बुगालियों की ढाणी की गिगलिया नागौर निवासी परिवार जोधपुर आ रहा था। अचानक जोधपुर ग्रामीण के खेड़ापा थाना क्षेत्र के नागौर रोड चटालिया के पास एक स्लीपर बस और कार की टक्कर सामने आई है। पुलिस का कहना है की दोनों वाहन ओवरटेक करते समय एक दूसरे से टकरा गए। हालांकि जांच के बाद ही स्तिथि क्लियर हो सकेगी।
यह भी पढ़ें: तीसरी क्लास की बच्ची ने चार दिन तक लगातार गीत याद किया पंद्रह अगस्त पर सुनाने के लिए, लेकिन स्कूल के बाहर ही दम टूट गया मासूम का
इस हादसे में कार सवार रामकरण जाट, चंदूड़ी देवी और रामनिवास की मौत हो गई। मरने वाले पिता, पुत्र और मां बताए हैं। वही दो घायल कमल किशोर और मोनिका पुत्री रामकरण को एंबुलेंस से जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल भिजवाया गया । घटना के बाद पुलिस ने नेशनल हाईवे 62 पर दोनों वाहनों को साइड करवा कर जाम खुलवाया।
इस हादसे में कार सवार रामकरण जाट, चंदूड़ी देवी और रामनिवास की मौत हो गई। मरने वाले पिता, पुत्र और मां बताए हैं। वही दो घायल कमल किशोर और मोनिका पुत्री रामकरण को एंबुलेंस से जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल भिजवाया गया । घटना के बाद पुलिस ने नेशनल हाईवे 62 पर दोनों वाहनों को साइड करवा कर जाम खुलवाया।
पुलिस ने बताया कि रामकरण अपनी बेटी मोनिका को लेकर जोधपुर के एमडीएम अस्पताल आ रहे थे। कार में पांच लोग थे। पांचवा उनका भांजा कमल किशोर था। मोनिका मानसिक रुप से बीमार थी। उसी का इलाज कराने के लिए वह नागोर से जोधपुर आ रहे थे। कुछ समय पहले ही मोनिका का इलाज गुजरात में भी कराया गया था लेकिन वहां इलाज सही नहीं हो सका था। इस कारण अब उसे जोधपुर लाया जा रहा था। जोधपुर में उसका इलाज होना था, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही सड़क हादसे में परिवार की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मोनिका के पिता रामकरण जाट छह बहनों के इकलौते भाई थे। हर बार रक्षाबंधन पर बहनों के स्वागत में बड़ा आयोजन करते थे। लेकिन इस बार रक्षाबंधन से पहले छह बहनों का इकलौता भाई छीन गया।