scriptराजस्थान का एक मात्र पक्षी चिकित्सालय, बेजुबानों को दिया जाता फ्री ईलाज | The only bird hospital in Rajasthan | Patrika News
जयपुर

राजस्थान का एक मात्र पक्षी चिकित्सालय, बेजुबानों को दिया जाता फ्री ईलाज

राजधानी जयपुर में राजस्थान का एकमात्र पक्षी चिकित्सालय है, जहां पर पक्षियों का इलाज फ्री में किया जाता हैं। चिकित्सालय जीव दया संस्थान द्वारा संचालित हैं। पक्षियों के ईलाज का खर्चा भी संस्थान द्वारा ही वहन किया जाता है।

जयपुरJan 17, 2024 / 03:42 pm

Dinesh Gurjar

aa844ef4-0a51-43d7-bba1-63334cacd1ff_1.jpg

राजस्थान का एकमात्र पक्षी चिकित्सालय

जयपुर। राजधानी जयपुर में राजस्थान का एकमात्र पक्षी चिकित्सालय है, जहां पर पक्षियों का इलाज फ्री में किया जाता हैं। चिकित्सालय जीव दया संस्थान द्वारा संचालित हैं। पक्षियों के ईलाज का खर्चा भी संस्थान द्वारा ही वहन किया जाता है। इलाज के लिए चिकित्सालय में विभिन्न आकार के वार्ड पिंजरे बनाए हुए जिनमें हर प्रकार के पक्षियों को इलाज किया जाता है और संतुलित आहार और पानी जैसी सुविधाएं दी जाती हैं।
सेहत में सुधार के साथ बदल दिया जाता है रहने का स्थान-
चिकित्सालय से जुड़े डॉ रमेश चंद्र वर्मा बताते है कि जब पक्षीयों को चिकित्सालय लाया जाते है तो सर्वप्रथम पक्षियों को पिंजरों में रखा जाता है औऱ उनकी पूरी तरह से देखभाल की जाती हैं। लेकिन जब 3 दिन बाद पक्षी की सेहत में सुधार होता है तो उसके बाद उसे रिकवरी वार्ड में रखा जा जाता है जिसमें भी पक्षियों के खानें और पीने की व्यवस्था रखी जाती हैं। रिकवरी वार्ड में एक खिड़की बनी हुई जिससे पक्षी पुर्णत ठीक होने के बाद वहां से आसमान में उड़ान भर सकता है।
पक्षियों को नहीं दिया जाता मांशहारी खाना-
वर्मा बताते है कि ईगल जैसी मांशहारी पक्षियों को मांश नही दिया जाता है। उसकी जगह उनकों सेहत अनुसार शाकाहारी खाना ही दिया जाता है। संस्थान मांशहारी खाने के शक्त खिलाफ है इसीलिए माशंहारी पक्षियों को भोजन में प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, वसा, विटामिन और खनिज आधारीत शाकाहारी खाना खिलाया जाता हैं।
पक्षियों के शरीर पर नहीं देनें चाहिए टांके-
वर्मा यह भी बताते है कि पक्षियों के शरीर पर टाके देने से उनकी सेहत ज्यादा बिगड़ सकती है। दरअसल जब पक्षी उड़ने के लिए पंख फडफड़ा है तो उसके शरीर पर लगाए गए टांकों की वजह से घाव ज्यादा बढ़ सकता हैं। इसीलिए पक्षियों को दवा लगाकर ही घावों को ठीक करना चाहिए।
मकर सक्रांति आते ही बढ़ने लगते है घायल पक्षियों के केस-
वर्मा बताते है कि मकर सक्रांति के समय घायल पक्षियों के ज्यादा केस देखने को मिलते है। रोज 400 से 500 पक्षी चाइनीज मांझे का शिकार होते हैं और चिकित्सालय लाए जाते हैं। जनवरी की शुरुआत से ही घायल पक्षियों की संख्या अचानक बढ़ने लगती हैं। पहले जहां घायल पक्षियों की संख्या सौ से भी नीचे आती हैं दूसरी तरफ मकर सक्रांति के समय इनकी संख्या 400 के पार पहुंच जाती हैं।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान का एक मात्र पक्षी चिकित्सालय, बेजुबानों को दिया जाता फ्री ईलाज

ट्रेंडिंग वीडियो