जयपुर

राजस्थान की सबसे कम उम्र की सांसद का पुराना डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, ठुमके लगातीं आ रहीं हैं नजर

One Of India’s Youngest MPs : दरअसल संजना जाटव का यह वीडियो काफी पुराना है लेकिन भरतपुर लोकसभा सीट पर जीत के बाद संजना का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

जयपुरJun 06, 2024 / 10:59 am

Supriya Rani

Sanjana Jatav Viral Vide : राजस्थान के भरतपुर लोकसभा सीट से सांसद चुनी गई संजना जाटव जितनी सिंपल दिखती हैं उतना ही उनका यह डांस इंप्रेसिव है, जहां पारंपरिक गानों पर वे ठुमके लगातीं नजर आ रही हैं। दरअसल यह वीडियो काफी पुराना है लेकिन भरतपुर लोकसभा सीट पर जीत के बाद संजना का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

संजना जाटव महज 25 साल की है, आजकल वे सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। जहां एक तरफ सीएम भजनलाल शर्मा अपना गृह जिला भी संभाल नहीं पाए वहीं कांग्रेस की संजना लाइमलाइट में आ गया है क्योंकि वो सबसे छोटी सांसद बन चुकी हैं। एक तरफ संजना को लोग जीत की बधाई दे रहे हैं दूसरी तरफ उनका डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वीडियो में जमकर डांस करती हुई आ रहीं नजर

इस वीडियो में संजना पारंपरिक गाने पर मस्ती में डांस करती नजर आ रही हैं। हरियाणवी गाने पर संजना का डांस लोगों को बहुत इंप्रेस कर रहा है क्योंकि संजना अकेली नहीं बल्कि कुछ और महिलाओं के साथ मिलकर नाच रहीं हैं। देखने से प्रतीत हो रहा है जैसे कोई त्योहार या किसी के शादी-ब्याह के टाइम का वीडियो हो। इस वीडियो में सभी महिलाएं लंबा घूंघट निकाल कर मस्ती में नाचती दिख रही हैं।

वीडियो को मिल रहा यूजर्स का ढेर सारा प्यार

आजकल संजना का यह डांस वीडियो सोशल मीडिया पर यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है। लोग संजना की खूब तारीफ कर रहे हैं। एक ने लिखा, सबसे कम उम्र की सांसद का खिताब अपने नाम कर लिया… वाह! दूसरे ने लिखा, केवल संजना ही नहीं किशोरी लाल जी ने भी आसमान में सुराख कर दिया। एक यूजर ने लिखा, संजना जाटव का लोक नृत्य भी सुर्खियों में रहने वाला है।

यह भी पढ़ें

टीकाराम जूली ने इन बीजेपी नेताओं से कर दी इस्तीफे की मांग, कहा- ‘नैतिकता के आधार पर इन्हें अपना पद छोड़ना चाहिए’

Hindi News / Jaipur / राजस्थान की सबसे कम उम्र की सांसद का पुराना डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, ठुमके लगातीं आ रहीं हैं नजर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.