
The number of corona vaccination sites will increase
Covid Vaccination:
चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि राजस्थान कोरोना वैक्सीनेशन के मामले में राष्ट्रीय औसत से बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। प्रदेश के 83 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन का प्रथम डोज और 48.9 प्रतिशत को दूसरा डोज लगाया जा चुका है। उन्होंने कहा कि कम टीकाकरण वाले जिलों के लिए विशेष कार्ययोजना बनाकर व वैक्सीनेशन कैंप की संख्या बढ़ाकर शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन का प्रयास किया जाएगा। डॉ. शर्मा गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीय की ओर से ली गई वैक्सीनेशन अभियान की समीक्षा बैठक में हिस्सा ले रहे थे। उन्होंने कहा कि कोरोना प्रबंधन से लेकर वैक्सीनेशन हर मामले में राजस्थान अव्वल रहा है। प्रदेश में चल रहे प्रशासन शहरों व गांवों के संग अभियान में चिकित्सा विभाग द्वारा व्यापक स्तर पर वैक्सीनेशन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 14 नवम्बर से शुरू होने वाले चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविरों में 12 हजार कैंपों के जरिए कोरोना वैक्सीन से वंचित लोगों का व्यापक स्तर पर टीकाकरण किया जाएगा।
हर घर दस्तक अभियान
डॉ. शर्मा ने बताया कि 3 नवम्बर से संचालित ‘हर घर दस्तक‘ अभियान के तहत घर-घर जाकर सर्वे कर प्रथम एवं द्वितीय डोज से वंचित कोविड वैक्सीनेशन के लाभार्थियों की पहचान कर कोविड वैक्सीनेशन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत प्रदेश में 3 हजार से ज्यादा गांवों में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन किया जा चुका है, जबकि 22 हजार गांवों में चिकित्सा विभाग की टीमें जाकर आमजन का वैक्सीनेशन कर रही है।
बड़ी संख्या में लगाई वैक्सीन
चिकित्सा मंत्री ने बताया कि 10 नवंबर तक प्रदेश की लक्षित आबादी की तुलना में 6 करोड़ 36 लाख से ज्यादा आबादी को पहली और 2 करोड़, 8 लाख, 78 हजार से ज्यादा लोगों को वैक्सीनेशन की दोनों डोज लगाई जा चुकी है। उन्होंने बताया कि 18 वर्ष की आयु से अधिक आयु के 87.34 लाख लाभार्थियों को जल्द ही प्रथम और लगभग 1.03 करोड़ लाभार्थियों को दूसरी डोज लगाई जाएगी।
Published on:
11 Nov 2021 09:11 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
