यह भी पढ़ें– वो घड़ी आ गई ! बीसलपुर डेम को लेकर बड़ी अपडेट.. जानिए क्या होगा आगे… गौरतलब है कि बीसलपुर डेम से जयपुर, अजमेर और टोंक जिलों को सालभर पीने का पानी मिलता है। डेम निर्माण के बाद इस बार सातवीं बार छलका है पिछले अगस्त माह तक डेम में पानी की आवक में उतार चढ़ाव रहा लेकिन सितंबर माह की शुरूआत में मानसून की बंपर बारिश ने डेम में पानी की आवक में अप्रत्याशित वृद्धि की और डेम 6 सितंबर को छलक उठा। डेम के छलकते ही बनास नदी के आस पास बसे किसानों के चेहरे खिल उठे वहीं जयपुर, अजमेर और टोंक जिले के बाशिंदों को सालभर पीने के पानी की चिंता से भी बड़ी राहत मिली।
यह भी पढ़ें– सर्दी की आहट… अक्टूबर- नवंबर में मौसम का मिजाज… जानिए सर्दी कब छुड़ाएगी धूजणी अब तक डेम से ओवरफ्लो का पानी डाउन स्ट्रीम में छोड़ा गया जिसके बावजूद डेम का जलस्तर 315.50 आरएल मीटर उच्चतम स्तर पर पिछले एक महीने से बरकरार रहा है। वहीं डेम में पानी की आवक हालांकि धीमी गति से बने रहने से तीनों जिलों में रोजाना जलापूर्ति के बावजूद आगामी दिनो में भी डेम का गेज उच्चतम स्तर पर बने रहने की संभावना जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने जताई है।
यह भी पढ़ें– पिंकसिटी के दिलकश- खूबसूरत नजारे उतरेंगे सिल्वर स्क्रीन पर… जानें पर्यटन निगम ने क्या किया खास डेढ़ लाख हैक्टेयर से ज्यादा जमीन में होगी सिंचाई
गौरतलब है कि इस साल निर्माण के बाद बीसलपुर डेम पहली बार सितंबर माह में ओवरफ्लो हुआ। अब तक बांध के इतिहास पर यदि नजर डालें तो यह अगस्त माह में ही छलका है लेकिन इस बार बीसलपुर बांध अपना इतिहास नहीं दोहरा सका। किसानों को वर्ष 2022 के बाद लगातार तीसरे साल भी कृषि के लिए बांध से पानी मिलने वाला है। जिससे डूब क्षेत्र में करीब डेढ़ लाख हैक्टेयर से ज्यादा कृषि भूमि पर इस साल फसलों की बंपर पैदावार होने की उम्मीद है।
गौरतलब है कि इस साल निर्माण के बाद बीसलपुर डेम पहली बार सितंबर माह में ओवरफ्लो हुआ। अब तक बांध के इतिहास पर यदि नजर डालें तो यह अगस्त माह में ही छलका है लेकिन इस बार बीसलपुर बांध अपना इतिहास नहीं दोहरा सका। किसानों को वर्ष 2022 के बाद लगातार तीसरे साल भी कृषि के लिए बांध से पानी मिलने वाला है। जिससे डूब क्षेत्र में करीब डेढ़ लाख हैक्टेयर से ज्यादा कृषि भूमि पर इस साल फसलों की बंपर पैदावार होने की उम्मीद है।
‘पैलेस ऑन व्हील्स’….ओन्ली वे टू सी राजस्थान.. यात्रा का लुत्फ उठा चुके लोगों ने ट्रेन के लिए कुछ खास बोला फैक्ट फाइल
बीसलपुर बांध परियोजना बांध का 1985 में हुआ था शिलान्यास
1987 में बांध का शुरू हुआ निर्माण 1996 में बांध बनकर तैयार
832 करोड़ रुपए आई लागत
जल भराव क्षमता315.50 आरएल मीटर कुल जल भराव क्षमता
38.708 टीएमसी पानी का होता है भराव
बीसलपुर बांध परियोजना बांध का 1985 में हुआ था शिलान्यास
1987 में बांध का शुरू हुआ निर्माण 1996 में बांध बनकर तैयार
832 करोड़ रुपए आई लागत
जल भराव क्षमता315.50 आरएल मीटर कुल जल भराव क्षमता
38.708 टीएमसी पानी का होता है भराव
अब तक सात बार बांध ओवरफ्लो
2004 में निर्माण के बाद पहली बार गेट खुले 2006 में दूसरी बार छलका बांध
2014 में तीसरी बार खोले गए गेट 2016 में भी बांध के खुले गेट
2019 में बांध के 17 गेट खोले 2022 में भी छलका बांध
2024 में इस बार सातवीं बार छलका डेम
2004 में निर्माण के बाद पहली बार गेट खुले 2006 में दूसरी बार छलका बांध
2014 में तीसरी बार खोले गए गेट 2016 में भी बांध के खुले गेट
2019 में बांध के 17 गेट खोले 2022 में भी छलका बांध
2024 में इस बार सातवीं बार छलका डेम