जयपुर

चांदी की चेन चुराने वाले बदमाशों को दबोचा

गलता गेट थाना पुलिस की कार्रवाई, मारपीट कर ले गए थे चेन

जयपुरApr 13, 2022 / 02:36 pm

Lalit Tiwari

चांदी की चेन चुराने वाले बदमाशों को दबोचा

गलता गेट थाना पुलिस ने मारपीट कर चांदी की चेन चुराने वाले दो बदमाशों को पकड़ा हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से चुराई हुई चेन बरामद कर ली हैं। डीसीपी (उत्तर) परिस देशमुख ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी आमीन कुरैशी उर्फ मोगली (24) पुत्र मोहम्मद असलम कच्ची बस्ती गुलजार कॉलोनी गलता गेट और मुन्ना उर्फ फिदा हुसैन (28) पुत्र शमशेर कुरैशी आजाद नगर रामगढ़ रोड नाई की थड़ी जयसिंहपुरा खोर का रहने वाला हैं। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में पहाडियों का चौक मण्डी खीटकान निवासी सुरेन्द्र पहाडिया ने थाने में मामला दर्ज करवाया था। जिसमें बताया था कि वह बैट्री रिक्शा चलाता है। १० अप्रेल को रात ११ बजे बैट्री रिक्शा लेकर चुंगी से गलता गेट की तरफ आ रहा था, तभी खोले के हनुमान मंदिर गेट के पास दो व्यक्ति मेरा बैट्री रिक्शा रोककर बैठ गए। वहां से रवाना होकर पाडा मंडी के पास दोनों उतर गए। उतरते ही दोनों ने मारपीट करनी शुरु कर दी। झगड़े में उसकी चांदी की चेन टूटकर गिर गई। इसके बाद वह भाग गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी आमीन कुरैशी और मुन्ना उर्फ फिदा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से चांदी की चेन बरामद कर ली।
पुराना रिकार्ड खंगाल रही पुलिस
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों से यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि इससे पहले उन्होंने किसी वारदात को अंजाम दिया हैं। पुलिस उनके आपराधिक रिकार्ड को भी खंगालने में जुट गई हैं। इसके साथ ही पुलिस यह भी पता लगा रही है कि वारदात में उनका कोई तीसरा साथी तो साथ नहीं था।

Hindi News / Jaipur / चांदी की चेन चुराने वाले बदमाशों को दबोचा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.