scriptबदमाशों ने ई-मित्र संचालक को लूटा | The miscreants robbed the E-Mitra operator | Patrika News
जयपुर

बदमाशों ने ई-मित्र संचालक को लूटा

दौलतपुरा थाना इलाके का मामला

जयपुरSep 04, 2022 / 02:36 pm

Lalit Tiwari

बदमाशों ने ई-मित्र संचालक को लूटा

बदमाशों ने ई-मित्र संचालक को लूटा

गलता गेट थाना इलाके में एक करोड़ रुपए की डकैती का खुलासा हुआ भी नहीं था कि बदमाशों ने करणी विहार में व्यापारी के सिर पर चाकू मारकर 15.48 लाख रुपए लूट लिए। पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही थी, इसी दौरान शनिवार देर रात बदमाशों ने दौलतपुरा में एक ई मित्र संचालक से लूट का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि चिथवाड़ी निवासी मयंक कुमार कांदेल पुत्र कुंदन मल बुनकर जो बगवाड़ा गांव में ई-मित्र चलाता है जो शाम को दुकान मंगल कर सीकर रोड स्थित अनंतपुरा अपनी दुकान पर चला गया था इसी दौरान रात करीब 10 बजे मयंक वहां से भी दुकान मंगल कर आते रिसाणी रोड होते हुए अपने गांव चीथवाडी लौट रहा था जहां सड़क मार्ग पर 4 लोग पहले से खड़े थे जहां एकाएक चारों लोगों ने उसे रोका जैसे ही उसने गाड़ी रोकी तो एक युवक ने बाइक को लात मारी जिससे मयंक दूर जाकर गिर पड़ा और बाइक भी गिर गई जहां उसके साथ मारपीट करते हुए बदमाशों ने बैग को छीन लिया जैसे तैसे करके मयंक ने अपनी जान बचाकर करीब 2 किलोमीटर दौड़ कर अपनी जान बचाई और एक घर में सो रहे लोगों को जगा कर घरवालों को फोन किया जहां घरवाले मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।

पर्स में रखे थे चालीस हजार रुपए सहित अन्य सामान
पुलिस ने बताया कि बैग में पर्स में रखे 40 हजार रुपए लैपटॉप आधार किट फिंगर प्रिंट मशीन वायरस आधार कैमरा आधार कार्ड पैन कार्ड वोटर आईडी कार्ड 5 एटीएम सहित कई जरूरी दस्तावेज बैग में रखे थे जिनको बदमाश ले गए इस संबंध में पीड़ित ने चार लोगों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है जिसमें 2 लोगों के नामजद बगवाड़ा निवासी के भी नाम दर्ज किए हैं।

Hindi News / Jaipur / बदमाशों ने ई-मित्र संचालक को लूटा

ट्रेंडिंग वीडियो