फायरिंग करने पहले होटल काउंटर पर कर्मचारी को जो पर्ची पकड़ाई थी उसमें धमकी लिखी थी। कर्मचारी को दी पर्ची में लिखा था कि… होटल चलाना है तो पांच करोड़ रुपए चाहिए, कौशल गैंग…। इस घटना के बाद होटल व उसके जुड़े लोगों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
होटल में घुसे बदमाशों के पास आधुनिक हथियार थे। पार्किंग में मोटर साइकिल खड़ी करने के बाद दोनों अलग-अलग रास्ते से होटल में घुसे। एक बदमाश ने पिस्टल जेब में छिपा रखी थी, वहीं दूसरे के पास बड़ा हथियार था, जिसे कपड़े से ढक रखा था। बदमाशों ने करीब पन्द्रह मिनट तक आतंक मचाया।
एनसीआर में दूसरी बड़ी वारदात
भिवाड़ी में ज्वैलरी शॉप में डकैती के बाद क्षेत्र में यह दूसरी बड़ी वारदात है। पुलिस भिवाड़ी की वारदात के मुख्य आरोपियों को अभी पकड़ नहीं पाई, उससे पहले ही नीमराणा में बड़ी वारदात हो गई। पुलिस कहना है कि शूटरों की पहचान के बाद ही स्पष्ट होगा कि वारदात किस गैंग की है। कौशल अभी जेल में है। यह गैंग पूर्व में भी इस क्षेत्र में सक्रिय रही थी।