सोडाला थाना पुलिस ने राह चलती महिलाओं से चेन लूटने के मामले में सरगना को गिरफ्तार किया है। जबकि दूसरे नाबालिग सदस्य को निरूद्ध किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से मुहाना में चुराई हुई मोटरसाईकिल भी बरामद कर ली है।
डीसीपी (साउथ) दिगंत आनंद ने बताया कि 17 सितंबर को पार्क के कॉर्नर से बाइक सवार बदमाश एक महिला के गले से मंगलसूत्र तोड़ ले गए थे। इसी तरह 7 सितंबर को भी मानसरोवर में वीटी रोड से बाइक सवार बदमाश एक महिला के गले से चेन तोड़ ले गए थे। इस पर एसीपी संजय शर्मा, थानाप्रभारी राजेन्द्र गोदारा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने के बाद आरोपियों को चिन्हित कर लिया। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बाइक सवार बदमाश जयपुर शहर में हरमाड़ा की तरफ घूम रहे है। इस पर पुलिस टीम सादा वस्त्रों में पहुंची और दो जनों से पूछताछ की तो उन्होंने चेन तोड़ना कबूल कर लिया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी फागी निवासी मांगीलाल उर्फ कालू है। जबकि एक किशोर को निरूद्ध किया गया है। पुलिस ने उनके पास से मुहाना से चुराई हुई बाइक भी बरामद की है।
Hindi News / Jaipur / राह चलती महिलाओं से चेन लूटने वाला बदमाश गिरफ्तार