जयपुर

सीएम ने किया जिस लाइब्रेरी का उद्घाटन, विवि. प्रशासन ने फिर लगाया ताला तो छत पर चढ़ गए छात्र

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पिछले दिनों राजस्थान यूनिवर्सिटी की जिस लाइब्रेरी का उद्घाटन किया था, उसे स्टूडेंट्स के लिए खोलने की बजाय प्रशासन ने फिर ताले लगा डाले। कई दिनों से जब ताले नहीं खुले तो विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राजीव जैन के खिलाफ एबीवीपी के छात्रों ने जमकर विरोध—प्रदर्शन किया।

जयपुरDec 15, 2022 / 08:18 pm

Arvind Palawat

सीएम ने किया जिस लाइब्रेरी का उद्घाटन, विवि. प्रशासन ने फिर लगाया ताला तो छत पर चढ़ गए छात्र

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पिछले दिनों राजस्थान यूनिवर्सिटी की जिस लाइब्रेरी का उद्घाटन किया था, उसे स्टूडेंट्स के लिए खोलने की बजाय प्रशासन ने फिर ताले लगा डाले। कई दिनों से जब ताले नहीं खुले तो विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राजीव जैन के खिलाफ एबीवीपी के छात्रों ने जमकर विरोध—प्रदर्शन किया। एबीवीपी के छात्रों ने पहले लाइब्रेरी का ताला तोड़ा और उसके बाद लाइब्रेरी की छत पर चढ़कर कुलपति के खिलाफ नारेबाजी की। बता दें कि लाइब्रेरी के उद्घाटन समारोह में उच्च शिक्षा मंत्री राजेंद्र यादव, राजसिको के चेयरमेन राजीव अरोड़ा, कुलपति प्रोफेसर राजीव जैन मौजूद थे।
यह भी पढ़ें

अब बिना नकदी आप कर सकेंगे रोडवेज में सफर, जानें आखिर कैसे…

छात्रों ने लाइब्रेरी पर प्रदर्शन के बाद विवि के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन किया। जिसमें उनकी पुलिस से झड़प हो गई। विवि इकाई अध्यक्ष भारत भूषण यादव ने बताया कि लाइब्रेरी के उद्घाटन के बाद विद्यार्थियों के लिए नहीं खोलने के साथ ही पीएचडी प्रवेश परीक्षा करवाए जाने, विश्वविद्यालय के चिकित्सा सेंटर का अपग्रेडेशन किए जाने, महिला छात्रावासों में सैनिटरी पैड्स वेंडिंग मशीन लगाए जाने, कॉलेज व हॉस्टलों का रिनोवेशन कराए जाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया।

Hindi News / Jaipur / सीएम ने किया जिस लाइब्रेरी का उद्घाटन, विवि. प्रशासन ने फिर लगाया ताला तो छत पर चढ़ गए छात्र

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.