17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अन्तर्राज्यीय अक्की किलर गैंग का सरगना गिरफ्तार

आरोपी के कब्जे से पिस्टल और कारतूस बरामद

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Lalit Tiwari

Jan 31, 2022

अन्तर्राज्यीय अक्की किलर गैंग का सरगना गिरफ्तार

अन्तर्राज्यीय अक्की किलर गैंग का सरगना गिरफ्तार

पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने ऑपरेशन आग के तहत कार्रवाई करते हुए अन्तर्राज्यीय अक्की किलर गिरोह का सरगना को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने उसके कब्जे से एक पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
डीसीपी (अपराध) नारायण टोगस ने ब ताया कि जयपुर शहर में अवैध हथियार, हार्डकोर बदमाश और आग्नेय शस्त्र रखने वालों के खिलाफ ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गनस (आग) चलाया गया जा रहा हैं। एडिशनल डीसीपी सुलेश चौधरी, एसीपी चिरंजीलाल मीणा और पुलिस निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी हसनपुरा ए सदर निवासी अकरम मिर्जा उर्फ अक्की (28) पुत्र अनवर खान को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से एक पिस्टल और तीन कारतूस बरामद किया हैं। पुलिस ने बताया कि अकरम मिर्जा के खिलाफ पूर्व में भी आमर्स एक्ट, हत्या का प्रयास, डकैती की योजना, अपहरण चोरी और मारपीट सहित सात प्रकरण दर्ज हैं। अक्की और अन्य सदस्य मोसिन खान, कुन्दन उर्फ कुनाल, साहिल मंसूरी उर्फ एलन खान और आसिफ खान उर्फ नीबू श्यामगढ़ को गिरफ्तार किया। अक्की किलर गिरोह से तीन पिस्टल, एक देशी कट्टा और 32 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने ब ताया कि अक्की किलर गैंग की सोहेल खान एवं अन्य गैंग से रंजिश चल रही हैं। जिसके चलते गैंगवार की आशंका थी। चूकि सोहल गैंग द्वारा जून 2021 में अक्की गैंग के सदस्य कुन्दन उर्फ कुनाल के पैर तोड़ दिए थे। सीएसटी ने पुलिस थाना श्याम नगर में सोहेल खान गैंग का सरगना सोहेल खोन और दाउद को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो पिस्टल एक देशी कट्टा और 19 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। टीम ने दोनों गैंगोें से कुल पांच पिस्टल, दो देशी कट्टा और 51 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। सीएसटी ने जयपुर शहर में अक्की किलर गैंग और सोहेल गैंग के लगभग सभी सदस्यों को गिरफ्तार कर दोनों गैग्स का सफाया किया गया। इस पूरे मामले में एएसआई द्वारका प्रसाद और हैड कांस्टेबल महिपाल की अहम भूमिका रही हैं।