यह भी पढ़ें
बल्ले-बल्ले: राजस्थान में बंपर भर्तियां, सरकार ने दिया तोहफा, इन 12 विभागों में होंगी भर्तियां
ओएमआर शीट में मिलेंगे पांच ऑप्शन
ओएमआर शीट में पांच ऑप्शन होंगे। इसमें पांचवा ऑप्शन वो होगा, अभ्यर्थी किसी में ऑप्शन का उत्तर नहीं देना चाहता है तो उसे पांचवा गोला भरना होगा। यदि यह गोला नहीं भरा जाएगा तो उसका एक तिहाई नम्बर काट लिया जाएगा। यदि दस सवालों के उत्तर में पांचवा गोला नहीं भरा गया तो उसे अयोग्य माना जाएगा।ये हैं आपके काम की जानकारियां
1-आवेदन की तिथि: ऑनलाइन आवेदन 16 दिसंबर 2024 से 15 जनवरी 2025 तक किया जा सकता है। 2-वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की संभावित तिथि-19 फरवरी 2025 को 3-आवेदन शुल्क:
लेवल एक के लिए-550 रुपए
लेवल दो के लिए-550 रुपए
दोनों लेवल के लिए 750 रुपए 4-परीक्षा तिथि: 27 फरवरी 2025 को आयोजित की जाएगी। 5-परीक्षा समय: पहली पाली: सुबह 10.00 बजे से 12.30 बजे तक–दूसरी पाली: दोपहर 3.00 बजे से शाम 5.30 बजे तक
लेवल एक के लिए-550 रुपए
लेवल दो के लिए-550 रुपए
दोनों लेवल के लिए 750 रुपए 4-परीक्षा तिथि: 27 फरवरी 2025 को आयोजित की जाएगी। 5-परीक्षा समय: पहली पाली: सुबह 10.00 बजे से 12.30 बजे तक–दूसरी पाली: दोपहर 3.00 बजे से शाम 5.30 बजे तक
6-नेगेटिव माकिंग- इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं है। 7-ओएमआर शीट सावधानी: ओएमआर शीट पर गड़बड़ी होने पर परीक्षा परिणाम रद्द हो सकता है। 8-फोटो नियम: आवेदन फॉर्म में लगाए गए फोटो और परीक्षा के दिन प्रस्तुत फोटो में समानता होनी चाहिए।
9-परीक्षा केंद्र: परीक्षा केंद्र पर परीक्षा से 2 घंटे पहले पहुँचना अनिवार्य है। 10-परीक्षा समय-दो घंटे तीस मिनट
यह भी पढ़ें