scriptद कुलिश स्कूल में 2 दिवसीय आयोजन, लाइफ क्राफ्ट वर्कशॉप में एडवांस तकनीक के साथ मिलेगी क्रिएटिव नॉलेज | The Kulish School Life Craft Workshop 2 Day Event Of Creative Knowledge With Advanced Technology | Patrika News
जयपुर

द कुलिश स्कूल में 2 दिवसीय आयोजन, लाइफ क्राफ्ट वर्कशॉप में एडवांस तकनीक के साथ मिलेगी क्रिएटिव नॉलेज

Life Craft Workshop: मोबाइल और ई-गेमिंग में उलझे बच्चों के लिए एडवांस टेक्नोलॉजी और क्रिएटिव नॉलेज बेहद जरूरी है। इसके जरिए ही बच्चों का विकास संभव है। इसी उद्देश्य के साथ जगतपुरा स्थित द कुलिश स्कूल की ओर से दो और तीन मार्च को लाइफ क्राफ्ट वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है।

जयपुरMar 01, 2024 / 11:53 am

Akshita Deora

gitanjali_jb_and_amitabh_singh.jpg

The Kulish School: मोबाइल और ई-गेमिंग में उलझे बच्चों के लिए एडवांस टेक्नोलॉजी और क्रिएटिव नॉलेज बेहद जरूरी है। इसके जरिए ही बच्चों का विकास संभव है। इसी उद्देश्य के साथ जगतपुरा स्थित द कुलिश स्कूल की ओर से दो और तीन मार्च को लाइफ क्राफ्ट वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है।

यहां बच्चों के लिए स्टोरी टेलिंग, डांस, थ्री डी प्रिंटिंग, एआइ आर्ट, वाटर रॉकेट, ड्रोन टेक्नोलॉजी, कैरीकेचर्स, रोबोटिक्स, पोट्री जैसी एडवांस तकनीकी और रचनात्मक गतिविधियों की जानकारी दी जाएगी। बच्चे वर्चुअल दुनिया से निकलकर वास्तविक दुनिया की तकनीक को समझेंगे। कार्यशाला में 3 से 10 वर्ष तक के बच्चे अभिभावकों के साथ शामिल हो सकते हैं। कार्यशाला में भाग लेने के लिए नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन जारी हैं।

यह भी पढ़ें

द कुलिश स्कूल में लाइफ क्राफ्ट वर्कशॉप का आयोजन, एजुफन के साथ बच्चे सीखेंगे एडवांस टेक्नोलॉजी





kulish_school.jpeg

गीतांजलि जेबी और अमिताभ सिंह देंगे टिप्स
कार्यशाला के अंतिम दिन निर्माता और छायाकार अमिताभ सिंह और लद्दाख स्थित हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव्स (हेल) की निदेशक गीतांजलि जेबी शामिल होंगी। हेल के फाउंडर अपने नवाचारों के लिए दुनिया भर में पहचान बनाने वाले सोनम वांगचुक हैं। वहीं अमिताभ सिंह राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता हैं। उनकी फिल्म 86वें ऑस्कर अवॉर्ड में नॉमिनेट हो चुकी है। ये दोनों विशेषज्ञ बच्चों को अपनी कला के माध्यम से आज के परिवेश से रूबरू करवाएंगे। अभिभावक www.thekulishschool.com पर नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके अलावा 9057531015 पर वॉट्सअप पर LIFEKRAFT मैसेज कर सकते हैं। क्यूआर कोड स्कैन कर भी नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

Hindi News / Jaipur / द कुलिश स्कूल में 2 दिवसीय आयोजन, लाइफ क्राफ्ट वर्कशॉप में एडवांस तकनीक के साथ मिलेगी क्रिएटिव नॉलेज

ट्रेंडिंग वीडियो