दरअसल सोड़ाला इलाके में देर रात एक नई जीप का पुलिस की दो गाड़ियों ने पीछा किया। जीप वाले को रोकने की कोशिश की तो उसने गाड़ी बैक कर ली। चार नंबर डिस्पेंसरी के नजदीक अजमेर रोड के निकट की यह घटना है। जीप चालक को रूकने का इशारा करने पर वह बैक कर जीप तेजी से दौड़ाने लगा तो मौके पर मौजूद थाने की चेतक और पुलिस की जीप दोनो ने उसका पीछा किया। दोनो गाडियां आगे थी और जीप उनके सामने थी।
जीप चालक ने बैक लेते हुए जीप इतनी तेजी से दौड़ाई की पुलिसवालों को भी चमका दे दिया। उसके बाद सोड़ाला में ही जीप एक डिवाईडर में फंस गई और अटक गई। जीप से उतरकर जीप सवार बदमाश फरार हो गए। अब उनकी तलाश की जा रही है। जीप नई है। अभी उस पर नंबर भी नहीं लिखे गए हैं। चेचिस की मदद से उसके मालिक की तलाश शुरू कर दी गई है। रेश ड्राइविंग के कारण जीप भी बंद हो गई थी और उसके बाद आरोपी उसे छोड़कर फरार हो गए थे ।