scriptआधी रात जयपुर में बड़ी घटना, लोगों को लगा शूटिंग हो रही है…. कई किलोमीटर उल्टी दौड़ी जीप… पुलिस पीछे लगी थी | The jeep ran upside down for five kilometers after midnight, police jeeps were chasing from the front. | Patrika News
जयपुर

आधी रात जयपुर में बड़ी घटना, लोगों को लगा शूटिंग हो रही है…. कई किलोमीटर उल्टी दौड़ी जीप… पुलिस पीछे लगी थी

Jaipur News : दोनो गाडियां आगे थी और जीप उनके सामने थी।

जयपुरAug 12, 2023 / 02:39 pm

JAYANT SHARMA

sodala_jaipur_pic_photo_2023-08-12_14-34-36.jpg

pic

Jaipur News : देर रात शहर की सड़कों पर नाकाबंदी और ज्यादा सघन करने के पुलिस मुख्यालयों के निर्देशों के बाद अब शहरों में रात के समय नाकाबंदी को और ज्यादा सख्त किया जा रहा है और इसके परिणाम भी सामने आ रहे हैं। देर रात इसी तरह का एक मामला जयपुर शहर के सोड़ाला थाना इलाके से सामने आया है। सोड़ाला पुलिस ने देर रात एक्शन लिया। आधी सफलता मिली है और आधी की तलाश की जा रही है।
दरअसल सोड़ाला इलाके में देर रात एक नई जीप का पुलिस की दो गाड़ियों ने पीछा किया। जीप वाले को रोकने की कोशिश की तो उसने गाड़ी बैक कर ली। चार नंबर डिस्पेंसरी के नजदीक अजमेर रोड के निकट की यह घटना है। जीप चालक को रूकने का इशारा करने पर वह बैक कर जीप तेजी से दौड़ाने लगा तो मौके पर मौजूद थाने की चेतक और पुलिस की जीप दोनो ने उसका पीछा किया। दोनो गाडियां आगे थी और जीप उनके सामने थी।
जीप चालक ने बैक लेते हुए जीप इतनी तेजी से दौड़ाई की पुलिसवालों को भी चमका दे दिया। उसके बाद सोड़ाला में ही जीप एक डिवाईडर में फंस गई और अटक गई। जीप से उतरकर जीप सवार बदमाश फरार हो गए। अब उनकी तलाश की जा रही है। जीप नई है। अभी उस पर नंबर भी नहीं लिखे गए हैं। चेचिस की मदद से उसके मालिक की तलाश शुरू कर दी गई है। रेश ड्राइविंग के कारण जीप भी बंद हो गई थी और उसके बाद आरोपी उसे छोड़कर फरार हो गए थे ।
https://youtu.be/UWAXmWkh4TY

Hindi News / Jaipur / आधी रात जयपुर में बड़ी घटना, लोगों को लगा शूटिंग हो रही है…. कई किलोमीटर उल्टी दौड़ी जीप… पुलिस पीछे लगी थी

ट्रेंडिंग वीडियो