
पीड़िता ने लगाये गंभीर आरोप, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा,पीड़िता ने लगाये गंभीर आरोप, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा,
जयपुर
नौकरी के सपने संजोकर इंटरव्यू देने आई एक युवती को क्या पता था कि जहां वो इंटरव्यू देने जा रही है इस इंटरव्यू के बाद उसका जीवन बर्बाद हो जाएगा और थाने एवं कचहरी के चक्कर लगाने के साथ ही इज्जत पर भी गहरा धब्बा लग जाएगा। मामला सिंधी कैंप थाने में दर्ज कराया गया है। पुलिस ने बताया कि निवारु रोड पर रहने वाली युवती ने दीपक समेत एक अन्य युवक के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
19 साल की युवती की पहचान आरोपी से कुछ दिन पहले ही हुई। 19 वर्षीय पीडिता ने कहा कि अगर कोई काम हो तो वह बता दे, वह नौकरी करना चाहती है। इस पर आरोपी ने युवती को सिंधी कैंप पर एक होटल में बुलाया और इंटरव्यू देने की बात कही। आरोपी ने बताया कि वह खुद इंटरव्यू लेगा और नौकरी पक्की ही समझो। पीडिता अच्छी नौकरी के सपने देखते हुए होटल पहुंची। बातों ही बातों में आरोपी ने पीडिता को नशीली कोल्डडिंक पीने को दी।
युवती ने कोल्डड्रिंक पी और वह अचेत हो गई। आरोपी ने युवती के साथ नशे की हालत में रेप किया। उसके ही एक साथी ने वीडियो बनाया। युवती होश में आई तो उसे वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लेकमेल किया और रुपयों की मांग की। पीडिता जैसे तैसे अपने घर पहुंची। किसी को बताती इससे पहले ही आरोपी ने पीडिता की बहन और मौसी को उसके अश्लील वीडियो भेज दिए। बाद में पीडिता थाने पहुंची और कसे दर्ज कराया
किसी को बताती इससे पहले ही आरोपी ने पीडिता की बहन और मौसी को उसके अश्लील वीडियो भेज दिए। बाद में पीडिता थाने पहुंची और कसे दर्ज कराया
Published on:
07 Mar 2022 01:07 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
