जयपुर

बीसलपुर डेम में धीमी पड़ी पानी की आवक….

डेम के 6 गेट 9वें दिन भी खुले
डेम के छह गेट खुले, ऊंचाई घटाई
24 हजार क्यूसेक पानी की निकासी जारी
त्रिवेणी में पानी का बहाव 3.90 मीटर पर

जयपुरSep 14, 2024 / 09:46 am

anand yadav

जयपुर । राजधानी समेत तीन जिलों का गला तर करने वाले बीसलपुर डेम में पानी की आवक अब धीमी पड़ने लगी है। पिछले 24 घंटे में बांध के खुले छह गेटों से पानी की निकासी भी कम हो गई है। बांध के खुले गेटों की भी ऊंचाई अब आधी की गई है।
बांध के गेट संख्या 7 से 12 तक को खोलकर पानी की निकासी लगातार की जा रही है। बांध की कुल जलभराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर को मेंटेन करने के बाद अब अतिरिक्त पानी की मात्रा को बनास नदी में छोड़ा जा रहा है। लगातार 9वें दिन भी बांध से पानी की हो रही निकासी से डाउन स्ट्रीम में बनास नदी में भी पानी का बहाव बढ़ रहा है।
बांध के सभी छह गेट अब आधा- आधा मीटर तक खुले हैं और प्रति सैकेंड 24 हजार क्यूसेक पानी बनास नदी में छोड़ा जा रहा है। सिंचाई के लिए बीसलपुर बांध के अलावा नदी से मिल रहे पानी से आगामी महीनों में फसलों से बंपर पैदावार होने की उम्मीद है। बांध के कैचमेंट क्षेत्र में करीब डेढ़ लाख हैक्टेयर भूमि पर हर साल किसान सिंचाई करते हैं। बांध ओवरफ्लो होने पर ही किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त मात्रा में सिंचाई विभाग पानी उपलब्ध कराता है। इस बार बांध छलकने के बाद सितंबर माह में बनास नदी में पानी का बहाव तेज होने पर किसानों को भूजल स्तर बढ़ने की भी उम्मीद है।
त्रिवेणी में भी पानी का बहाव 3.90 मीटर दर्ज किया गया। जिसके चलते आगामी दिनों में भी बांध के गेट खुले रहने और पानी की निकासी जारी रहने की संभावना सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने जताई है।

Hindi News / Jaipur / बीसलपुर डेम में धीमी पड़ी पानी की आवक….

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.