जयपुर

प्रयोगों के जरिए समझाई विज्ञान की महत्ता

वर्चुअल विज्ञान मेले का आयोजन

जयपुरMar 26, 2021 / 01:36 am

Rakhi Hajela

प्रयोगों के जरिए समझाई विज्ञान की महत्ता



जयपुर।
आरएससीईआरटी, उदयपुर, एनसीईआरटी, नई दिल्ली एवं राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद की ओर से आयोजित वर्चुअल विज्ञान मेले में गुरुवार को विज्ञान की उपयोगिता पर शिक्षाविदें की वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षा निदेशालय में सहायक निदेशक सैयद एम अली, पूर्व प्रशासनिक अधिकारी शुचि शर्मा, सुनीता फरकिया और एनसीईआरटी कॉर्डिनेटर टीपी शर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित किया। इसके साथ ही धौलपुर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, धनोरा के प्रधानाचार्य अखिलेश श्रीवास्तव एवं उनके सहयोगी मनोज पाठक ने बच्चों को विज्ञान के विभिन्न प्रयोग बिना माचिस से आग लगाना, बोतल में परखनली का ऊपर नीचे होना एवं मोमबत्ती बुझाने पर गिलास में पानी का स्तर बढ़ जाना आदि करके दिखाएं जिससे बच्चे अंधविश्वासों को समझ सकें। शुचि शर्मा ने बताया कि विद्यार्थी अपने आसपास हो रहे क्रियाकलापों ने विज्ञान की उपस्थिति का अनुभव आत्मसात कर सकते हैं। शुक्रवार को मेले का समापन समारोह होगा जिसके मुख्य अतिथि आदर्शनगर विधायक रफीक खान होंगे, अध्यक्षता राज्य परियोजना निदेशक डॉ. भंवरलाल करेंगे करेंगे।

Hindi News / Jaipur / प्रयोगों के जरिए समझाई विज्ञान की महत्ता

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.