नाके से गुरुशिखर तक रहा लॉकडाउन का असर, घर—घर पहुंचाया दूध
इस दौरान माउंटआबू प्रवेश द्वार वाहनकर से लेकर ढुंढाई मार्ग, बस स्टेंड, रोटरी चौराहे, नक्की बाजार, सदर बाजार, माचगांव, सनसेट मार्ग, तिब्बती मार्केट, अंबेडकर चौक, चाचा म्युजियक चौक, देलवाड़ा, अचलगढ़, ओरिया, गुरुशिखर समेत समूचा पर्यटन स्थल लॉकडाउन निर्देशों की अनुपालना में बंद रहा। कोरोना वायरस से बचाव को घरों में रह रहे लोगों की रोजमर्रा की आवश्यकता के लिए दूध, सब्जी, दवाइयों आदि की दुकानें खुली रहीं। पुलिस उपाधीक्षक प्रवीण कुमार, सीआई अचल सिंह देवड़ा के नेतृत्व में कोरोना वायरस से बचाव को लेकर की गई व्यवस्थाओं को सुचारू बनाए रखने के लिए पुलिस के गश्ती दल ने पेट्रोलिंग की। उपखंड अधिकारीकी देखरेख में प्रशासनिक व्यवस्थाओं को चाकचौबंद बनाये रखने को लेकर कोरोना वायरस रोकथाम को भू-अभिलेख निरीक्षक कुंज बिहारी झा, हल्का पटवारी प्रभूराम गरासिया, रामाराम आदि के गठित दलों की ओर से दिन भर पेट्रोलिंग की गई।
इस दौरान माउंटआबू प्रवेश द्वार वाहनकर से लेकर ढुंढाई मार्ग, बस स्टेंड, रोटरी चौराहे, नक्की बाजार, सदर बाजार, माचगांव, सनसेट मार्ग, तिब्बती मार्केट, अंबेडकर चौक, चाचा म्युजियक चौक, देलवाड़ा, अचलगढ़, ओरिया, गुरुशिखर समेत समूचा पर्यटन स्थल लॉकडाउन निर्देशों की अनुपालना में बंद रहा। कोरोना वायरस से बचाव को घरों में रह रहे लोगों की रोजमर्रा की आवश्यकता के लिए दूध, सब्जी, दवाइयों आदि की दुकानें खुली रहीं।
Hindi News / Jaipur / नाके से गुरुशिखर तक रहा लॉकडाउन का असर, घर—घर पहुंचाया दूध