जयपुर

इंटरनेशनल लेवल पर परफॉर्म कर बना रहे गुलाबी नगरी की पहचान

इंटरनेशनल डांस डे: नृत्य बदल रहा जीवन जीने का तरीका
इंटरनेशनल डांस डे के अवसर पर ऐसे यंगस्टर्स की कहानी शेयर कर रहे हैं जिन्होंने डांस के क्षेत्र में वर्ल्ड लेवल अपना परचम लहराया है। उनका मानना है कि डांस एक रचनात्मक अभिव्यक्ति है जो संगीत के साथ हमारे मस्तिष्क को तनाव मुक्त रखने का काम करती है। डांस को वर्कआउट में बदलकर स्वस्थ रहने की कोशिश भी कर रहे है। शहर के कई डांस आर्टिस्ट डांस के माध्यम से समाज में जागरूकता फैलाने का काम भी कर रहे हैं।

जयपुरApr 28, 2023 / 11:00 pm

Virendra Shankhla

इंटरनेशनल लेवल पर परफॉर्म कर बना रहे गुलाबी नगरी की पहचान

आर्टिस्टों का कहना है कि मानसिक तनाव को कम करने के लिए डांस एक अच्छा विकल्प है। डांस मनोरंजन के साथ भावनाओं को अभिव्यक्त करने का साधन बन चुका है।

इंटरनेशनल लेवल के लिए कर रहे हैं स्टूडेंट्स को तैयार
जयपुर के रघुवेन्द्र सिंह, थाईलैंड में आयोजित इंडियाज इंटरनेशनल ग्रूव फेस्टिवल में ब्राॅन्ज मेडल जीतकर सफलता का परचम लहरा चुके हैं। क्राइम पेट्रोल की स्टारकॉस्ट, एक्ट्रेस अर्शी खान आदि के साथ बॉलीवुड के कई प्रोजेक्ट भी कर चुके हैं। रघुवेन्द्र इस बार चार डांस आर्टिस्ट को इंटरनेशनल लेवल के लिए तैयार कर रहे हैं। बीते वर्ष इनके तीन अर्टिस्ट ने इंटरनेशनल लेवल पर परफॉर्म किया था। ये खुद के साथ अपने स्टूडेंट्स को भी इंटरनेशनल लेवल के लिए तैयार कर रहे हैं। इन्होंने 2019 में इंटरनेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था। इनका कहना है कि आपके हुनर को सम्मान मिले वहीं आपकी सफलता है।

कथक को नए नजरिए से प्रस्तुत करना ड्रीम
जयपुर की अनुष्का शर्मा, थाईलैंड में आयोजित इंडियाज इंटरनेशनल ग्रूव फेस्टिवल की सेमी क्लासिकल कैटेगरी में सिल्वर मेडल हासिल कर चुकी है। उन्होंने बताया कि जी-20 में उदयपुर और जोधपुर में परफॉर्मेंस कर चुकी हूं और अब केरल में करूंगी। कुछ दिन पहले इंडियाज बेस्ट डांसर शो के लिए भी सिलेक्ट हो चुकी थी, लेकिन कई कारणों से जा नहीं पाई। रियलिटी शो में नए नजरिए से कथक को प्रस्तुत करना ही मेरा ड्रीम है।


नृत्य ने बदला जीवन का नजरिया
मशहूर नृत्यांगना प्रेरणा श्रीमाली ने बताया कि जयपुर घराने का कथक बेहद समृद्ध है। ऐसी कलाओं ने ही हमारी पहचान दुनिया भर में बनाई है। जब हम कथक नृत्य सीखते हैं तो केवल डांस नहीं सीखते, हमारी पौराणिक कथाएं, भारतीय दर्शन, कविता, इतिहास सब कुछ एक साथ सीखते हैं। नृत्य ने मेरा जीवन को देखने का नजरिया बदल दिया।

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / इंटरनेशनल लेवल पर परफॉर्म कर बना रहे गुलाबी नगरी की पहचान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.