scriptपति को लगा आने वाली है खुशखबरी, खुशी से झूम उठा, लेकिन सच्चाई जानकर दिल बैठ गया… सीधे थाने पहुंचा पति | Patrika News
जयपुर

पति को लगा आने वाली है खुशखबरी, खुशी से झूम उठा, लेकिन सच्चाई जानकर दिल बैठ गया… सीधे थाने पहुंचा पति

Rajasthan News: शादी में करीब आठ लाख रुपए के जेवर पत्नी के लिए देवेन्द्र ने बनवाए। उसके साथ ही भविष्य के लिए भी धन जोड़ना शुरू किया और कई स्कीम्स ली।

जयपुरNov 06, 2024 / 12:53 pm

JAYANT SHARMA

Demo Pic

Jaipur News: खबर राजधानी जयपुर से है। जयपुर में रहने वाले एक युवक ने अपनी पत्नी के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस ने भी गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पत्नी फिलहाल एमपी में रह रही है और उसे वहां से लाने का प्रयास किया जा रहा है। चित्रकूट पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और महिला को वापस लाने की कोशिश शुरू कर दी है।
दरअसल चित्रकूट इलाके में रहने वाले देवेन्द्र कुमार नाम के युवक ने कोर्ट की दखल के बाद केस दर्ज कराया है। उसने बताया कि उसने एक मैरिज साइट पर शादी के लिए विज्ञापन दिया था। उसके बाद एमपी की रहने वाली सपना ने संपर्क किया और दोनों की शादी हो गई। पिछले साल अक्टूबर में यह शादी हुई। शादी में करीब आठ लाख रुपए के जेवर पत्नी के लिए देवेन्द्र ने बनवाए। उसके साथ ही भविष्य के लिए भी धन जोड़ना शुरू किया और कई स्कीम्स ली।
लेकिन कुछ दिन के बाद पत्नी का व्यवहार बदलने लगा। देवेन्द्र ने पुलिस को बताया कि पत्नी कहती थी कि एक करोड़ का टर्म इंश्योरेंस ले लो, काम आएगा। लेकिन देवन्द्र ने कहा कि उसने पहले ही कराया हुआ है और ज्यादा रुपयों की जरूरत नहीं है। लेकिन पत्नी ने फिर कहा कि वह दस लाख रुपए की तो कोई पॉलिसी बनवा ले और अपनी तमाम पॉलिसी में पत्नी को ही नॉमिनी बनवा दे। देवेन्द्र ने ओके कह दिया। कुछ दिन पहले उसने देवेन्द्र को बताया कि वह गर्भवती है। देवेन्द्र खुशी से झूम उठा। लेकिन उसके कुछ दिन के बाद वह अपने पीहर चली गई। पता चला कि घर से आठ लाख के जेवर भी गायब हैं। बाद में पला चला कि वह गर्भवती भी नहीं है। अब परेशान होकर देवेन्द्र ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और उसके बाद मामला पुलिस थाने तक पहुंचा है।

Hindi News / Jaipur / पति को लगा आने वाली है खुशखबरी, खुशी से झूम उठा, लेकिन सच्चाई जानकर दिल बैठ गया… सीधे थाने पहुंचा पति

ट्रेंडिंग वीडियो