मिली जानकारी के अनुसार आदर्श नगर इलाके में रहने वाले सुरेश कुमार कोर्ट पहुंचा और अब केस दर्ज कराया। सुरेश ने पुलिस को बताया कि वह कर्नाटक में हलवाई की दुकान करता है और कारोबार के सिलसिले में अक्सर वहीं रहना पड़ता हैं। उसकी शादी साल 2015 में अक्षिता के साथ हुई थी और इस शादी से एक बेटा और एक बेटी है। सुरेश ने पुलिस को बताया कि उसे पता ही नहीं चला कि दूर के रिश्ते में भाई लगने वाला दिनेश उसकी अनुपस्थिति में घर में आता था।
सुरेश ने पुलिस को बताया कि करीब चार महीने पहले दिनेश उसकी पत्नी अक्षिता को अपने साथ भगा ले गया। अक्षिता घर से आठ लाख रुपए और चौदह लाख रुपए के जेवर भी ले गई। उसके साथ ही बेटी को भी साथ ले गई। उसके बाद कुछ दिन पहले दोनों ने गाजियाबाद में रजिस्टर्डं शादी कर ली। उसका दस्तावेज उसने सुरेश गुर्जर को भेजा और कहा कि तलाश करने की कोशिश भी मत करना और जीवन में कभी फोन भी मत करना नहीं तो दहेज और महिलाओं के केस में फंसा दूंगी। सुरेश की रिपोर्ट पर अब पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की है। चोरी समेत अन्य धाराओं में यह केस दर्ज किया गया है।
राजस्थान की ये प्रमुख खबरें भी पढ़ें: 1-School Timing Change : एक सप्ताह और इंतजार, बदल जाएगा राजस्थान के स्कूलों का समय 2–लास्ट अल्टीमेटम : एक और मौका, दस्तावेज दिखाओ, नहीं तो सरकारी नौकरी की उम्मीदें समाप्त