scriptहथौड़े से सिर फोड़कर कर दी पत्नी की हत्या, अब होश में आने के बाद अनजान बन रहा पति | The husband killed his wife by breaking her head with a hammer, after she regained consciousness the husband pretended to be unaware | Patrika News
जयपुर

हथौड़े से सिर फोड़कर कर दी पत्नी की हत्या, अब होश में आने के बाद अनजान बन रहा पति

Jaipur Crime News : गृह क्लेश के कारण पत्नी की हत्या कर विषाक्त पीने वाले पति विष्णु गुप्ता को होश तो आ गया है लेकिन वह घटना से अनजान बन रहा है।

जयपुरAug 27, 2024 / 10:32 am

Supriya Rani

जयपुर. महारानी फार्म के गायत्री नगर में गृह क्लेश के कारण पत्नी की हत्या कर विषाक्त पीने वाले पति विष्णु गुप्ता को एसएमएस अस्पताल में होश आ गया लेकिन वह घटना से अनजान बन रहा है। पुलिस सूत्रों की मानें तो जैसे उसे पता ही नहीं कि क्या हुआ। हालांकि स्वास्थ्य में थोड़ा सुधार हुआ है।
विषाक्त पी लेने के कारण वह स्पष्ट नहीं बोल पा रहा। वहीं पुलिस ने रविवार को पोस्टमार्टम के बाद मृतका सरिता गुप्ता का शव परिजन के सुपुर्द कर दिया था। गायत्री नगर निवासी विष्णु गुप्ता पत्नी सरिता के साथ रविवार तड़के चेन्नई जाने वाली फ्लाइट में बेटे को एयरपोर्ट छोड़कर लौटे थे। इसके बाद दोनों में कहासुनी हो गई और विष्णु ने सरिता के सिर पर हथौड़ा मारकर हत्या कर दी और खुद ने भी विषाक्त पी लिया।
jaipur crime news
रविवार सुबह दस बजे तक पति-पत्नी नहीं उठे तो पड़ोसी ने घंटी बजाई, फिर भी जवाब नहीं आया तो खिड़की से अंदर देखा। सरिता लहूलुहान और विष्णु अचेत पड़ा था। विष्णु पशु चिकित्सालय में कम्पाउंडर है। सरिता के भाई ने जीजा विष्णु के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है। एसएचओ अमित कुमार ने बताया कि आरोपी विष्णु को होश तो आ गया, लेकिन वह घटना को लेकर अनजान बना है। मामले की जांच की जा रही है।

Hindi News / Jaipur / हथौड़े से सिर फोड़कर कर दी पत्नी की हत्या, अब होश में आने के बाद अनजान बन रहा पति

ट्रेंडिंग वीडियो