जयपुर

Rajasthan CM भजनलाल शर्मा को जिस जेल से मिली थी जान से मारने की धमकी, वहां अब हुआ ये….

पिछले दिनों सीएम भजनलाल शर्मा को जिस जेल से जान से मारने की धमकी मिली।

जयपुरNov 18, 2024 / 12:22 pm

Manish Chaturvedi

जयपुर। पिछले दिनों सीएम भजनलाल शर्मा को जिस जेल से जान से मारने की धमकी मिली। उस हाई सिक्योरिटी जेल में तैनात एक होमगार्ड को बीड़ी, सिगरेट और तम्बाकू की आपूर्ति करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। मामला दौसा जिले के श्यालावास स्थित हाई सिक्योरिटी जेल का है। जेल में चल रहे इस खेल के सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी होमगार्ड हेमराज को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई एएसपी दिनेश अग्रवाल के निर्देशन में की गई है। पापड़दा पुलिस थाने में इस संबंध में एफआईआर दर्ज की गई है।
पुलिस के अनुसार हेमराज पर आरोप है कि वह जेल में बंद अपराधियों को बीड़ी, सिगरेट और तम्बाकू जैसी प्रतिबंधित सामग्रियां आपूर्ति कर रहा था। पिछले कुछ महीनों में जेल में अवैध गतिविधियों को लेकर कई गंभीर शिकायतें सामने आई थी। इस मामले में पूछताछ की जा रही है और हेमराज से पुलिस जानने की कोशिश कर रही है कि उसने ये आपूर्ति किस तरह से की और इसके पीछे अन्य कौन कौन शामिल है। पिछले तीन-चार महीनों में इस जेल में सुरक्षा को लेकर कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं।
28 जुलाई को श्यालावास जेल से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी दी गई थी। इससे पहले भी जेल की सुरक्षा में चूक के कारण पुलिस ने जेल प्रहरी को गिरफ्तार किया था, जो अवैध गतिविधियों में शामिल था। इस जेल में दस से अधिक मोबाइल फोन भी बरामद किए जा चुके है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / Rajasthan CM भजनलाल शर्मा को जिस जेल से मिली थी जान से मारने की धमकी, वहां अब हुआ ये….

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.