script#SIMHASTHA: हर मिनट चलेंगी 10 बसें, किराया मात्र 40 रुपए | Simhastha : Indore to Ujjain Buses will run every 10 minute | Patrika News
इंदौर

#SIMHASTHA: हर मिनट चलेंगी 10 बसें, किराया मात्र 40 रुपए

सिंहस्थ के दौरान यात्रियों को उज्जैन जाने में किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए प्रशासन ने हर मिनट बसें चलाने की व्यवस्था की है।

इंदौरApr 19, 2016 / 11:08 am

Kamal Singh

aictl.jpg

aictl.jpg

प्रमोद मिश्रा @ इंदौर. सिंहस्थ के दौरान यात्रियों को उज्जैन जाने में किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए प्रशासन ने हर मिनट बसें चलाने की व्यवस्था की है।

शाही स्नान, पर्व स्नान और यात्रियों के दबाव की स्थिति में 5 स्थानों से 600 बसें चलाई जाएंगी। एक स्थान से एक मिनट में 10 बसें चलेंगी, प्रतियात्री 1 लाख का बीमा और किराया 40 रुपए होगा। कलेक्टर पी नरहरि के अनुसार, इंदौर से उज्जैन के लिए ट्रैफिक व्यवस्था की समीक्षा करते हुए अफसरों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

कलेक्टर के अनुसार विजयनगर, तीन इमली, भौंरासला, गंगवाल बस स्टैंड और सरवटे बस स्टैंड से उज्जैन के लिए 600 से अधिक बसों का संचालन किया जाएगा। प्रारंभ में 600 बसें 5 से अधिक फेरे लगाएंगी। कुल 3 हजार फेरे एक दिन में लगाने का लक्ष्य है।

विशेष स्नान के दौरान ज्यादा व्यवस्था रहेगी। प्रशासन ने इस तरह की व्यवस्था की है कि एक स्थान से एक मिनट में दस बसें चलें। प्रशासन ने करीब 15 सौ बसों को अधिगृहीत करने का काम शुरू कर दिया है। शाही स्नान के पहले 21 अप्रैल से यह व्यवस्था शुरू हो जाएगी। अफसरों की देखरेख में सभी बसें चलेंगी।

प्रभारी मंत्री ने लोगों की सुविधा के लिए किराया कम करने के लिए भी कहा है। यहां से बसें में उज्जैन के लिए 40 रुपए किराया लगेगा। चूंकि बसें उज्जैन के नानाखेड़ा से अंदर नहीं जा पाएंगी, इसके लिए वहां से अंदरुनी इलाकों के लिए अलग से एआईसीटीएसएल 325 बसों का संचालन करेगा।

Hindi News / Indore / #SIMHASTHA: हर मिनट चलेंगी 10 बसें, किराया मात्र 40 रुपए

ट्रेंडिंग वीडियो