यह भी पढ़ें
जालसाजी : नकली अंकसूची बनाने वाले गिरोह के सदस्य पकड़ाए
जयपुर देहात मंडल के अधीक्षक डाकघर मोहन सिंह मीणा की ओर से थाने में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में बताया गया है कि 6 मई, 2022 को डाक सेवाओं में रिक्त पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की गई थी। जिसमें जयपुर देहात के 146 पद शामिल थे। ये पद ग्रामीण डाक सेवक के थे। इन पदों के लिए आॅनलाइन आवेदन विभाग की ओर से मांगे गए। जिसके बाद इस विज्ञप्ति में आए आवेदनों के आधार पर दस्तावेज सत्यापन के लिए अभ्यर्थियों को बुलाया गया। इनमें पांच अभ्यर्थियों के दस्तावेज पूर्व में फर्जी मिले थे, जिसकी एफआईआर दर्ज कराई गई। वहीं, अब तीन और अभ्यर्थियों की 10वीं की मार्कशीट फर्जी मिली है। ऐसे में इन तीन अभ्यर्थियों के खिलाफ भी डाक विभाग ने मुकदमा दर्ज कराया है। इनके खिलाफ दर्ज हुआ केस डाक विभाग ने गोविंदगढ़ के भूतेड़ा निवासी विनोद कुमार, करौली के लौहरा निवासी राजकुमार मीणा और सपोटरा निवासी शिवराम मीना के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इसमें विनोद कुमार का चयन सामोद उप डाकघर, राजकुमार का चयन विराटनगर उप डाकघर और शिवराम मीणा का चयन तूंगा उप डाकघर के लिए हुआ था। इन तीनों की मार्कशीट फर्जी पाई गई है।
10वीं के अंकों के आधार पर चयन
बता दें कि देश के 9 राज्यों के लिए ग्रामीण डाक सेवक की विज्ञप्ति करीब 4 हजार पदों पर जारी हुई थी। जिसमें जयपुर देहात मंडल के 146 पद शामिल थे। इन पर बड़ी संख्या में लोगों ने आवेदन किया। इस भर्ती के लिए चयन 10वीं के अंकों के आधार पर होना था। माना जा रहा है कि ये अभ्यर्थी उच्च शिक्षित है, लेकिन नौकरी हासिल करने के लिए उन्होंने 10वीं की फर्जी मार्कशीट बनवाई। इन अंकतालिकाओं में बहुत ज्यादा अंक इन अभ्यर्थियों के आए हुए थे। जिन्हें देखकर विभाग को संदेह हुआ और जांच में यह फर्जीवाड़ा खुला
बता दें कि देश के 9 राज्यों के लिए ग्रामीण डाक सेवक की विज्ञप्ति करीब 4 हजार पदों पर जारी हुई थी। जिसमें जयपुर देहात मंडल के 146 पद शामिल थे। इन पर बड़ी संख्या में लोगों ने आवेदन किया। इस भर्ती के लिए चयन 10वीं के अंकों के आधार पर होना था। माना जा रहा है कि ये अभ्यर्थी उच्च शिक्षित है, लेकिन नौकरी हासिल करने के लिए उन्होंने 10वीं की फर्जी मार्कशीट बनवाई। इन अंकतालिकाओं में बहुत ज्यादा अंक इन अभ्यर्थियों के आए हुए थे। जिन्हें देखकर विभाग को संदेह हुआ और जांच में यह फर्जीवाड़ा खुला
इनका कहना है: ‘सरकार ने विज्ञप्ति जारी की थी। जिसमें दस्तावेज जांचने के लिए बाद नियुक्ति देने का प्रावधान है। अब तक हमारे यहां 8 ऐसे अभ्यर्थी पकड़े गए हैं, जिन्होंने 10वीं की मार्कशीट लगाई है। इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। ऐसे अभ्यर्थियों नियुक्ति नहीं दी जाएगी।’
मोहन सिंह मीणा, अधीक्षक, डाकघर, जयपुर देहात मंडल ‘डाक विभाग की ओर से मुकदमा दर्ज कराया है। इस मामले की तफ्तीश की जा रही है। इस संबंध में एक रिपोर्ट पांच लोगों के खिलाफ पूर्व में भी दर्ज कराई गई थी।’
हेमंत, उप निरीक्षक, शास्त्री नगर