जयपुर

अपहरण करने के बाद मारपीट कर रुपए ट्रांसफर करवाने वाला सरगना गिरफ्तार

मानसरोवर थाना पुलिस ने अपहरण करने के बाद मारपीट कर रुपए ट्रांसफर करवाने वाली गैंग के मुख्य सरगना को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया।

जयपुरAug 03, 2024 / 09:45 pm

Lalit Tiwari

मानसरोवर थाना पुलिस ने अपहरण करने के बाद मारपीट कर रुपए ट्रांसफर करवाने वाली गैंग के मुख्य सरगना को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब उसके साथियों को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।
डीसीपी (दक्षिण) दिगंत आनंद ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अशोक चौहान मूलतः कासगंज उत्तर प्रदेश हाल हंस विहार मांग्यावास का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि मानसरोवर किरण पथ पार्क में 25 जुलाई को एक युवक बैठा हुआ था। तभी कार से आए चार बदमाश उसे जबरन गाड़ी में डालकर भांकरोटा ले गए। वहां मारपीट करने के बाद मोबाइल में रखे 34 हजार 700 रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करवा लिए। इसके बाद वह उसे घुमाते हुए भांकरोटा से श्याम नगर स्थित नाले के पास पटक कर भाग गए। पुलिस ने आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों से कार सवार युवकों की पड़ताल की तो उनका मांग्यावास में रात को रुकना आया। पुलिस ने तस्दीक करने के बाद आरोपी अशोक चौहान को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस इस मामले में फरार चल रहे अन्य साथियों की तलाश में जुट गई है।

Hindi News / Jaipur / अपहरण करने के बाद मारपीट कर रुपए ट्रांसफर करवाने वाला सरगना गिरफ्तार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.