scriptरवींद्र मंच पर वीमन आर्ट ऑरा के पांचवें सीजन की शुरुआत, पेंटिंग के माध्यम से जीवंत होगी महान वीरांगनाओं की अमर कथाएं | The fifth season of Women Art Aura begins on Rabindra Manch | Patrika News
जयपुर

रवींद्र मंच पर वीमन आर्ट ऑरा के पांचवें सीजन की शुरुआत, पेंटिंग के माध्यम से जीवंत होगी महान वीरांगनाओं की अमर कथाएं

70 महिलाएं आर्टिस्ट कैनवास पर वीरांगनाओं के चित्रों को देंगे मूर्तरूप, एक छत के नीचे 70 महिला कलाकार अपनी पेंटिंग के माध्यम से वीरांगनाओं को देंगे श्रद्धांजलि

जयपुरApr 21, 2023 / 12:33 pm

Rakhi Hajela

रवींद्र मंच पर वीमन आर्ट ऑरा के पांचवें सीजन की शुरुआत, पेंटिंग के माध्यम से जीवंत होगी महान वीरांगनाओं की अमर कथाएं

रवींद्र मंच पर वीमन आर्ट ऑरा के पांचवें सीजन की शुरुआत, पेंटिंग के माध्यम से जीवंत होगी महान वीरांगनाओं की अमर कथाएं

जयपुर। आर्ट ट्यून, विनीता आर्ट व सृजन आर्ट प्रमोशनल सोसाइटी की तरफ से रवींद्र मंच पर आज से शुरू हुए तीन दिवसीय वुमन आर्ट ऑरा के पांचवें सीजन में प्रतिष्ठित पेंटिंग आर्टिस्ट्स वीरांगनाओं पर आधारित पेंटिंग बनाकर उनकी जीवनी को मूर्त रूप देकर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे। रवींद्र मंच पर शुक्रवार से शुरू हुए तीन दिवसीय कार्यक्रम में सभी महिलाएं अपनी कला यात्रा को उचाइयां देंगी ।

विनीता आट्र्स की विनीता ने बताया कि देश और धर्म की रक्षा के लिए अपने प्राणों तक की आहुति देने वाली वीरांगनाओं को सच्ची श्रद्धांजलि देने का पेंटिंग एक बेहतरीन माध्यम है, जहां एक छत के नीचे 70 कलाकार कैनवास पर पन्नाधाय, पद्मिनी देवी, हाड़ी रानी(सहल कंवर), मीरा बाई, कमलावती (कर्णावती राजस्थान का दूसरा जौहर), कृष्णाकुमारी (मेवाड की राजकुमारी), सुजा कंवर राजपुरोहित (राजस्थान की लक्ष्मीबाई),राजकुमारी रत्नावती (जैसलमेर), वीर बाला चम्पा जैसी अमर वीरांगनाओं की पेंटिंग बनाएंगे।

आर्टिस्ट वीरांगनाओं की पेंटिंग में रंग भरकर उनकी अमर कथाओं को जीवंत करने की कोशिश करेंगे। विनिता ने बताया कि हमारा मानना है कि यह आयोजन तभी सफल होगा जब हमारी युवा पीढ़ी इन वीरांगनाओंं को अपने जीवन का आदर्श माने और इस बात को बखूबी समझें कि वीरांगनाओं की तरह आज की महिलाएं भी अपने देश, धर्म और अपनी आबरू की रक्षा के लिए अपने प्राण तक न्यौछावर कर सकती हैं।

https://youtu.be/PLPexOL2jcU

Hindi News / Jaipur / रवींद्र मंच पर वीमन आर्ट ऑरा के पांचवें सीजन की शुरुआत, पेंटिंग के माध्यम से जीवंत होगी महान वीरांगनाओं की अमर कथाएं

ट्रेंडिंग वीडियो