bell-icon-header
जयपुर

जलदाय अफसरों का कारनामा… पानी में ही बनवा दी पानी की टंकी.. जानिए कहां का है मामला कमर तक भरे पानी में डूबकर कर रहे पेयजल का इंतजाम जलदायकर्मियों के पैरों की गलने लगी चमड़ी… लेकिन जिम्मेदार बेपरवाह

फागी के दूदू रोड पर ठेकेदार ने निचले हिस्से में बनाई पानी की टंकी
भारी बारिश के बाद टंकी के चारों तरफ 3-4 फीट तक भरा पानी
टंके वॉल्व पानी में डूबे, पानी में डूबकर कर्मचारी खोल रहे वॉल्व

जयपुरSep 21, 2024 / 07:45 am

anand yadav

सरकार की सख्ती, अब ऑफिस से नहीं फील्ड में जाकर परियोजनाओं की मॉनिटरिंग करेंगे अधिकारी

जयपुर । प्रदेश में इस बार मानसून जमकर मेहरबान रहा। अच्छी बारिश से जहां पानी का भरपूर इंतजाम हो गया वहीं यही पानी जलदायकर्मियों के लिए मुसीबत बन गया है। मामला दूदू जिले की फागी पेयजल योजना का है। दूदू जिले की अधिकांश पेयजल योजनाएं किसी न किसी विवादों में फंस रही है। दूदू रोड पर बनाया उच्च जलाशय का निर्माण भी अब विवादों में घिर गया है।
Rajasthan Rain: 43 साल बाद एक माह से बह रही यह नदी, पानी बचाने के लिए ग्रामीणों ने बनाई ये ‘योजना’https://www.patrika.com/dausa-news/rajasthan-rain-morel-river-is-flowing-for-one-month-after-43-years-18998968

जानकारी के अनुसार दूदू रोड पर जलदाय विभाग ने 5 लाख लीटर क्षमता के उच्च जलाशय का निर्माण कराया है। विभागीय अधिकारियों की अनदेखी के चलते ठेकेदार ने निचले इलाके में पानी की टंकी का निर्माण कर दिया। जमीन से काफी नीचे होने के कारण तेज बारिश के चलते टंकी जलभराव की चपेट में आ गई। जलदाय अफसरों ने भी जानबूझकर टंकी निर्माण के काम को पास कर दिया।
तेज बारिश के चलते टंकी के चारों और तीन से चार फीट तक पानी भर गया और इसके सभी वॉल्व पानी में डूब गए। पंपकर्मी बजरंग लाल माली बीते एक महीने से कमर तक भरे पानी में जाकर टंकी से पेयजल सप्लाई के लिए वॉल्व खोल रहे हैं।
Heavy Rahttps://www.patrika.com/bharatpur-news/meteorological-department-issued-rain-alert-in-many-districts-of-rajasthan-on-september-18-18995587in Alert – विदा होने से पहले बारिश कराएगा मानसून, IMD का डबल अलर्ट जारी

लगातार पानी में रहने से उनके पैरों की चमड़ी तक गल गई है। यहां हालात अब भी नहीं सुधरे हैं और पानी की निकासी को लेकर कोई इंतजाम अभी तक नहीं किए गए हैं।दूदू जलदाय विभाग के अधिकारी मामले को रफा- दफा करने में जुटे हैं। राजस्थान वाटर वर्क्स कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री मोहनलाल शर्मा ने बताया कि विभाग के अफसरों को पहले ही बताया गया था कि पानी की टंकी का निर्माण गलत जगह पर हो रहा है लेकिन अफसरों की अनदेखी का खामियाजा कर्मचारियों को भुगतना पड़ रहा है।

Hindi News / Jaipur / जलदाय अफसरों का कारनामा… पानी में ही बनवा दी पानी की टंकी.. जानिए कहां का है मामला कमर तक भरे पानी में डूबकर कर रहे पेयजल का इंतजाम जलदायकर्मियों के पैरों की गलने लगी चमड़ी… लेकिन जिम्मेदार बेपरवाह

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.