यह भी पढ़ें
फसल कटाई कर रहे किसान को चबा गया मशीनी दानव, दो मिनट में ही सिर से लेकर घुटने तक सब पीस दिया, थैले में डालकर लाश ले गई पुलिस
आर्य समाज में शादी की, कुछ घंटों बाद दुल्हन के परिजन ले गए उसे, दूल्हा टंकी पर चढ़ाभरतपुर में मथुरा गेट इलाके का मामला है। आर्य समाज में लालजीत सिंह और संजू नाम की युवती ने शादी की। युवती के परिजनों को पता लगा तो उन्होनें विरोध किया। पुलिस ने दोनो को बरामद कर लिया। लालजीत का कहना है कि संजू ने थाने में मेरे साथ रहने के लिए बयान दिया, लेकिन फिर भी परिवार के लोग जबरन उसे अपने साथ ले गए। मथुरागेट थाना पुलिस पर भी मिलीभगत के आरोप लगाए गए हैं। अब लालजीत सिंह टंकी पर चढ़ा बैठा है और वापस दुल्हन लाने की मांग कर रहा है। पुलिस उसे नीच उतारने की कोशिश कर रही है।