जयपुर

निर्वाचन आयोग ने परखी विधानसभा चुनाव की तैयारी

राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर केन्द्रीय निर्वाचन आयोग ने एक्सरसाइज शुरू कर दी है। आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों के दल ने गुरूवार को चुनाव की तैयारियों को परखा।

जयपुरJun 15, 2023 / 09:36 pm

rahul

निर्वाचन आयोग ने परखी विधानसभा चुनाव की तैयारी

राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर केन्द्रीय निर्वाचन आयोग ने एक्सरसाइज शुरू कर दी है। आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों के दल ने गुरूवार को चुनाव की तैयारियों को परखा। जिला कलक्टर्स और पुलिस अधीक्षकों के साथ दिन भर मंथन किया। इस दौरान कलक्टरों ने पीपीटी के जरिए अपना प्रस्तुतिकरण दिया। आयोग का दल शुक्रवार को भी बैठक करेगा।
जिला निर्वाचन अधिकारियों ने कानून व्यवस्था, चुनाव व्यय पर्यवेक्षण की व्यवस्थाएं, मतदाता पंजीकरण, मतदान केन्दों में उपलब्ध सुविधाएं, ईवीएम, वीवीपैट मशीनों के भण्डारण एवं सुरक्षा इत्यादि बिंदुओं पर अपनी तैयारियां बताई। भारत निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त धर्मेन्द्र शर्मा ने कानून व्यवस्था, संवेदनशील मतदान केन्द्र, मतदान केन्द्रों पर सुविधाएं, मतदान प्रतिशत सहित प्रमुख बिंदुओं पर जिला निर्वाचन अधिकारियों को दिशा-निर्देश और सुझाव दिए। जैसलमेर, जोधपुर, बाड़मेर, जालोर, पाली, सिरोही, बीकानेर, नागौर, राजसमंद, अजमेर, टोंक, भीलवाड़ा, चुरू, उदयपुर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, झुंझुनूं, जयपुर सहित अन्य जिलों के निर्वाचन अधिकारियों ने आयोग को सारे बिंदु बताए।
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने इस मौके पर कहा कि आगामी राज्य विधानसभा चुनाव को लेकर आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली है। पात्र मतदाताओं को मतसूची में जोड़ने, युवा मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने, मतदान प्रतिशत बढ़ाने, विशेष योग्यजन को सुविधाएं देने इत्यादि के संबंध में कई नवाचार किए गए है। उन्होंने बताया कि विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 82 लाख नए मतदाता जोड़े गए है। ईवीएम और वीवीपैट मशीनों की एफएलसी (फर्स्ट लेवल चेक) की जा चुकी है। राज्य में 51187 मतदान केन्द्र है जहां पर सुगम मतदान के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विभाग ने मतदान संबंधी समस्याओं के समाधान करने के लिए राज्य एवं जिला स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त किए है। साथ ही, मतदाताओं के लिए वोटर हेल्प लाईन -1950 भी संचालित है। उन्होंने बताया कि कम मतदान वाले केन्द्रों पर मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए विशेष कार्ययोजना के तहत काम किया जा रहा है। वोटर हेल्प लाईन, सी-विजिल एप्स के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।

Hindi News / Jaipur / निर्वाचन आयोग ने परखी विधानसभा चुनाव की तैयारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.